ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ के बंदरलिमा में खाई में गिरा वाहन, 2 लोगों की मौके पर ही मौत

पिथौरागढ़ के बंदरलिमा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Vehicle accident in Pithoragarh Bandarlima) हो गया है. यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई (Vehicle fell into 400 meter deep gorge) में जा गिरा. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत (2 people died on the spot in the accident) हो गई.

Etv Bharat
पिथौरागढ़ के बन्दरलिमा में खाई में गिरा वाहन
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:03 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में सड़क हादसे (road accident in uttarakhand) रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज पिथौरागढ़ के बंदरलिमा में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Vehicle accident in Pithoragarh Bandarlima ) हो गया. इस दुर्घटना में अब तक 2 शव बरामद (2 people died on the spot in the accident ) किये जा चुके हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF पहुंची है.

डीसीआर पिथौरागढ़ ने SDRF को सूचित किया गया कि बंदरलिमा में एक वाहन (वाहन संख्या- UK04AE- 7634) अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना पर पोस्ट अस्कोट में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम आरक्षी खेमराज के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद एसडीआरएफ ने 2 शवों को रेस्क्यू किया. दोनों शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपर्द किया गया है.

मृतकों के विवरण

  1. त्रिवेणी माधव पलड़िया, 34 वर्ष, निवासी- बानणा जाला, भीमताल, नैनीताल
  2. रविकांत मेहता, 35 वर्ष, निवासी- राजाजीपुरम, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ, उत्तरप्रदेश.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में सड़क हादसे (road accident in uttarakhand) रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज पिथौरागढ़ के बंदरलिमा में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Vehicle accident in Pithoragarh Bandarlima ) हो गया. इस दुर्घटना में अब तक 2 शव बरामद (2 people died on the spot in the accident ) किये जा चुके हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF पहुंची है.

डीसीआर पिथौरागढ़ ने SDRF को सूचित किया गया कि बंदरलिमा में एक वाहन (वाहन संख्या- UK04AE- 7634) अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना पर पोस्ट अस्कोट में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम आरक्षी खेमराज के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद एसडीआरएफ ने 2 शवों को रेस्क्यू किया. दोनों शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपर्द किया गया है.

मृतकों के विवरण

  1. त्रिवेणी माधव पलड़िया, 34 वर्ष, निवासी- बानणा जाला, भीमताल, नैनीताल
  2. रविकांत मेहता, 35 वर्ष, निवासी- राजाजीपुरम, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ, उत्तरप्रदेश.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.