ETV Bharat / state

बेरीनाग में गहरी खाई में गिरी कार, शिक्षक सहित दो की दर्दनाक मौत - कार एक्सिडेंट

ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय कार खाई में गिरी उस समय क्षेत्र में बहुत अधिक तूफान और तेज हवा चल रही थी. हादसे में कार सवार 40 वर्षीय शिक्षक धीरज बनकोटी और सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

कार हादसा
author img

By

Published : May 16, 2019, 9:10 PM IST

पिथौरागढ़: बेरीनाग स्थित गणाई-बनकोट मोटर मार्ग में ग्वाड़ी के पास एक कार के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते की विधायक मीना गंगोला भी घटनास्थल पर पहुंचीं.

ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय कार खाई में गिरी उस समय क्षेत्र में बहुत अधिक तूफान और तेज हवा चल रही थी. हादसे में कार सवार 40 वर्षीय शिक्षक धीरज बनकोटी और सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक शिक्षक धीरज बनकोटी बागेश्वर जिले के राजकीय जूनियर हाई स्कूल में तैनात थे और अवकाश के बाद घर को आ रहे थे.

पढ़ें- सत्ता गंवाने से जुड़ा ये मिथक, इंदिरा से लेकर योगी बने निशाना, जानें- बदरीनाथ का नोएडा कनेक्शन

मृतक शिक्षक का भाई बृजेश बनकोटी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री और वर्तमान में मजदूर संगठन का संगठन मंत्री है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. विधायक ने दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम बेरीनाग सीएचसी में करने के आदेश दिये हैं.

खस्ताहाल है गणाई-बनकोट मोटर मार्ग
गणाई से बनकोट जाने वाला मोटर मार्ग पिछले काफी समय से खस्ताहाल स्थिति में है. गणाई से बनकोट की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है. लेकिन सड़क खस्ताहाल होने के कारण इस दूरी का पार करने में एक घंटे का समय लगाता है. क्षेत्र के लोग कई बार सड़क को ठीक करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया.

पिथौरागढ़: बेरीनाग स्थित गणाई-बनकोट मोटर मार्ग में ग्वाड़ी के पास एक कार के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते की विधायक मीना गंगोला भी घटनास्थल पर पहुंचीं.

ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय कार खाई में गिरी उस समय क्षेत्र में बहुत अधिक तूफान और तेज हवा चल रही थी. हादसे में कार सवार 40 वर्षीय शिक्षक धीरज बनकोटी और सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक शिक्षक धीरज बनकोटी बागेश्वर जिले के राजकीय जूनियर हाई स्कूल में तैनात थे और अवकाश के बाद घर को आ रहे थे.

पढ़ें- सत्ता गंवाने से जुड़ा ये मिथक, इंदिरा से लेकर योगी बने निशाना, जानें- बदरीनाथ का नोएडा कनेक्शन

मृतक शिक्षक का भाई बृजेश बनकोटी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री और वर्तमान में मजदूर संगठन का संगठन मंत्री है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. विधायक ने दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम बेरीनाग सीएचसी में करने के आदेश दिये हैं.

खस्ताहाल है गणाई-बनकोट मोटर मार्ग
गणाई से बनकोट जाने वाला मोटर मार्ग पिछले काफी समय से खस्ताहाल स्थिति में है. गणाई से बनकोट की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है. लेकिन सड़क खस्ताहाल होने के कारण इस दूरी का पार करने में एक घंटे का समय लगाता है. क्षेत्र के लोग कई बार सड़क को ठीक करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया.

Intro:कार दुर्घटना में शिक्षक सहित दो की मौतBody:
टांप-बेरीनाग।
स्लग-कार खाई में गिरी शिक्षक सहित दो की मौत
एंकर-बेरीनाग। गुरूवार दोपहर ढ़ाई बजे गणाई बनकोट मोटर मार्ग में ग्वाड़ी के पास कार खाई में गिरने से एक शिक्षक सहित दो की मौत हो गयी है।
थानाध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि दोपहर ढ़ाई बजे गणाई बनकोट मोटर मार्ग में ग्वाड़ी के पास में कार यूके 02ए3848 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार सवार शिक्षक धीरज बनकोटी उम्र 40 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह बनकोटी निवासी बनकोट और सूरज कुमार पुत्र बहादुर राम उम्र 28 निवासी बनेगांव कांडा बागेश्वर की मौके पर मौत हो गयी है। कार खाई में गिरने की सूचना मिलते ही बेरीनाग से थानाध्यक्ष के नेतृत्व मेें पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होने ग्रामीणों की मदद से खाई से शवों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते की विधायक मीना गंगोला घटना स्थल पर पहुंची। घटना की जानकारी ली। गवाडी के ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय कार खाई में गिरी उस समय क्षेत्र में बहुत अधिक तूफान और तेज हवा चल रही थी। तूफान के कारण कुछ भी नही दिखाई दे रहा था। मृतक शिक्षक धीरज बनकोटी बागेश्वर जनपद के राजकीय जूनियर हाईस्कूल कपुरी में तैनात था। वह अवकाश के बाद घर को आ रहा था। मृतक की दो छोटी छोटी लड़किया है। घटना के बाद परिजन बेसुध पड़े है मृतक शिक्षक का भाई बृजेश बनकोटी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री और वर्तमान मजदूर संगठन का संगठन मंत्री है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। विधायक ने दोनो मृतकों का पोस्टमार्टम बेरीनाग सीएचसी में करने के आदेश दिये है।
खास्ताहाल है गणाई बनकोट मोटर मार्ग
गणाई से बनकोट को जाने वाला मोटर मार्ग खास्ताहाल में है। गणाई से बनकोट की दूरी 12 किलोमीटर है लेकिन सड़क खस्ताहाल होने के कारण इस दूरी का पार करने में एक घंटे का समय लगाता है। पूर्व में क्षेत्र के लोग कई बार सड़क को ठीक करने की मांग कर चुके है लेकिन उसके बाद भी सड़क को ठीक नही किया गया। जिस स्थान से कार खाई में गिरी वह एक पैराफीट भी बनाया गया है लेकिन वह पैराफीट की गुणवŸाा भी ठीक होेने के कारण वह टूटकर नीचे चला गया। पूर्व मंें इस मार्ग में कई दुर्घटना हो चुकी है वर्तमान में यह मार्ग लोक निर्माण विभाग बेरीनाग के अधीन है।

इसके विजुअल नही है फोटो से ही खबर बना दीजिएगा।Conclusion:खस्ताहाल सड़क
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.