बेरीनाग: स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर में दो दिवसीय वृहद वैक्सीन शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, प्राथमिक पाठशाला, महिला चिकित्सालय बेरीनाग में किया गया. इस दौरान शिविर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. पहले ही दिन करीब हजारों लोगों का टीकाकरण किया गया.
इस शिविर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई गई. शिविर में बिना पंजीकरण वाले लोगों का भी टीकाकरण किया गया, जिसकी वजह से सेंटर्स पर युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं, इंटरनेट धीमी गति से चलने के कारण पंजीकरण करने में थोड़ी देरी हुई.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः 24 घंटे में मिले कोरोना के 40 नए मरीज, 48 हुए स्वस्थ, एक की मौत
तीनों सेंटर्स पर महिलाओं और पुरूषों की भीड़ रही. देर शाम तक तीनों सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई गई. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने कहा कि दो दिनों तक इस शिविर में 18 से अधिक उम्र के लोगों को बिना पंजीकरण वैक्सीन लगाई जायेगी. इसके साथ सीएचसी बेरीनाग की 16 मोबाइल टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगा रही है. उन्होने लोगों से वैक्सीन सेंटर्स पर आकर वैक्सीन लगाने की अपील की.
बेरीनाग महाविद्यालय में वृहद वैक्सीन शिविर में आये लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए एनएसएस और बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने लोगों को कोविड नियमों का पालन करने, मास्क और सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की मदद की. पहले ही दिन करीब तीनों वैक्सीन सेंटर्स पर हजारों लोगों ने टीकाकरण कराया.