बेरीनाग: हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री भगवान कार्की ने पिछले सप्ताह हुए पिथौरागढ़ जिले के दो ओर अल्मोड़ा के एक शहीद के घर जाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीदों के परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार को 25 लाख का मुआवजा और शहीद के एक परिजन को सरकारी नौकरी सहित गांव में शहीद के नाम से स्मृति बनाने के लिए सरकार से वार्ता की जाएगी.
बेरीनाग पहुंचे संगठन मंत्री भगवान कार्की ने पिछले सप्ताह पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के शहीद जवान शंकर सिंह महरा, मुनस्यारी के शहीद गोकर्ण सिंह चुफाल और अल्मोड़ा के शहीद दिनेश सिंह को उनके घर में जाकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण मंच हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ा है. शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. हमें अपने शहीदों पर गर्व है. देश की रक्षा के लिए उन्होंने जिस तरह से अपने प्राण न्यौछावर किए हैं उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है.
पढ़ें: "गोलीबारी शुरू हो गयी है बाद में बात करूंगा", अपनी मां से कहे शहीद शंकर के आखिरी शब्द
उन्होंने भारत पर पाकिस्तान के द्वारा समय-समय पर की जा रही गोलाबारी और चोरी-छिपे हमले की कड़ी निंदा की है. हिंदू जागरण मंच आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़ेगा. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को अब माफ नहीं किया जाएगा. इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री जीवन पंत भी मौजूद थे.