ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: व्यापारियों ने यूनियन बैंक के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाया अवैध वसूली का आरोप

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 2:37 PM IST

पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट के व्यापारियों ने यूनियन बैंक पर लोन के नाम पर 35% सुविधा शुल्क वसूलने का आरोप लगाया है. ऐसे में गुस्साए व्यापारियों ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ जमकर विरोध प्रर्दशन किया.

etv bharta
व्यापारियों का प्रदर्शन

पिथौरागढ़: व्यापार संघ गंगोलीहाट ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में 35% सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए यूनियन बैंक के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे व्यापार संघ का आरोप है कि बैंक के शाखा प्रबंधक स्थानीय एजेंट की मदद से लोगों को लोन देने के नाम पर 35% घूस ले रहे हैं. जिस पर व्यापारियों ने मामले की तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

व्यापारियों ने बैंत प्रबंधक के खिलाफ किया प्रदर्शन.

बता दें कि पिथौरागढ़ में गुरूवार को व्यापार संघ ने यूनियन बैंक पर 35% सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए, गंगोलीहाट में यूनियन बैंक के आगे प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. वहीं प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों का कहना है कि शाखा प्रबंधक स्थानीय एजेंट की मिलीभगत से व्यापारियों व बेरोजगारों को दिए जाने वाले प्रधानमंत्री मुद्रा लोन व अन्य ऋणों में 35 प्रतिशत सुविधा शुल्क ले रहा है. ऐसे में कई व्यापारी और बेरोजगार युवा इनके झांसे में फंस चुके हैं. जिस पर व्यापारियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस ने धारचूला में किया उपवास, बेरोजगारी का आंकड़ा जुटाने के लिए लोगों से की अपील

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने और पिछले एक साल में हुए लेनदेन की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है. इसके साथ ही व्यापार संघ ने कहा कि अगर इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो गंगोलीहाट बाजार को बेमियादी बंद किया जाएगा.

पिथौरागढ़: व्यापार संघ गंगोलीहाट ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में 35% सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए यूनियन बैंक के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे व्यापार संघ का आरोप है कि बैंक के शाखा प्रबंधक स्थानीय एजेंट की मदद से लोगों को लोन देने के नाम पर 35% घूस ले रहे हैं. जिस पर व्यापारियों ने मामले की तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

व्यापारियों ने बैंत प्रबंधक के खिलाफ किया प्रदर्शन.

बता दें कि पिथौरागढ़ में गुरूवार को व्यापार संघ ने यूनियन बैंक पर 35% सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए, गंगोलीहाट में यूनियन बैंक के आगे प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. वहीं प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों का कहना है कि शाखा प्रबंधक स्थानीय एजेंट की मिलीभगत से व्यापारियों व बेरोजगारों को दिए जाने वाले प्रधानमंत्री मुद्रा लोन व अन्य ऋणों में 35 प्रतिशत सुविधा शुल्क ले रहा है. ऐसे में कई व्यापारी और बेरोजगार युवा इनके झांसे में फंस चुके हैं. जिस पर व्यापारियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस ने धारचूला में किया उपवास, बेरोजगारी का आंकड़ा जुटाने के लिए लोगों से की अपील

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने और पिछले एक साल में हुए लेनदेन की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है. इसके साथ ही व्यापार संघ ने कहा कि अगर इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो गंगोलीहाट बाजार को बेमियादी बंद किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.