ETV Bharat / state

सरकार की नई पहल, बेरीनाग में पर्यटकों को रिझाएंगी रोडवेज बसें - पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेरीनाग में सरकार की पहल

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में सरकार ने पर्यटकों को रिझाने के लिए सराहनीय पहल की है. उत्तराखंड रोडवेज की बसों पर बेरीनाग के सुंदर दृष्य स्टीकर के तौर पर लगाए गए हैं. ताकि दूर-दूर तक लोगों को बेरीनाग की सुंदरता का पता लग सके.

बेरीनाग में पर्यटकों को रिझाएंगी रोडवेज बसें
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 1:07 PM IST

बेरीनाग: प्रदेश की खूबसूरत जगहों में से एक बेरीनाग की विहंगम पहाड़ियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग की पहल की सराहना हो रही है. दरअसल, बेरीनाग की बसों पर पहाड़ियों के स्टीकर लगाए गए हैं. जो बेहद आकर्षक हैं. इससे आम से लेकर खास सभी से पर्यटन बढ़ने की उम्मीद जगी है.


बेरीनाग नगर की खूबसूरती और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक पहल की है. जिसमें पिछले दिनों उत्तराखंड परिवहन निगम नई बसों के दोनों ओर बेरीनाग के विहंगम दृश्य स्टीकर के रूप में लगाए गए हैं. पर्यटन विभाग की इस पहल की बेरीनाग क्षेत्रवासी और विभिन्न संगठन के लोग सराहना कर रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत और व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत का कहना है कि पर्यटन विभाग द्वारा बेरीनाग नगर के दृश्यों को बसों पर लगाए जाने से यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके माध्यम से अन्य स्थानों में रहने वाले लोग भी बेरीनाग की खूबसूरती को जान पाएंगे.

पढ़ेंः गदरपुर में 'जात्रा गान' की धूम, बंगाली संस्कृति को बचाने की पहल

इन दिनों बेरीनाग में मौसम साफ होने के साथ दिन में चटक धूप होने से हिमालय की पूरी श्रृंखला साफ दिखाई दे रही है. पर्यटक नगरी चैकोड़ी पर्यटकों से गुलजार है. हर कोई पर्यटक यहां पहुंचकर हिमालय की पर्वत श्रृंखला को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद करना नहीं भूलता.

बेरीनाग: प्रदेश की खूबसूरत जगहों में से एक बेरीनाग की विहंगम पहाड़ियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग की पहल की सराहना हो रही है. दरअसल, बेरीनाग की बसों पर पहाड़ियों के स्टीकर लगाए गए हैं. जो बेहद आकर्षक हैं. इससे आम से लेकर खास सभी से पर्यटन बढ़ने की उम्मीद जगी है.


बेरीनाग नगर की खूबसूरती और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक पहल की है. जिसमें पिछले दिनों उत्तराखंड परिवहन निगम नई बसों के दोनों ओर बेरीनाग के विहंगम दृश्य स्टीकर के रूप में लगाए गए हैं. पर्यटन विभाग की इस पहल की बेरीनाग क्षेत्रवासी और विभिन्न संगठन के लोग सराहना कर रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत और व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत का कहना है कि पर्यटन विभाग द्वारा बेरीनाग नगर के दृश्यों को बसों पर लगाए जाने से यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके माध्यम से अन्य स्थानों में रहने वाले लोग भी बेरीनाग की खूबसूरती को जान पाएंगे.

पढ़ेंः गदरपुर में 'जात्रा गान' की धूम, बंगाली संस्कृति को बचाने की पहल

इन दिनों बेरीनाग में मौसम साफ होने के साथ दिन में चटक धूप होने से हिमालय की पूरी श्रृंखला साफ दिखाई दे रही है. पर्यटक नगरी चैकोड़ी पर्यटकों से गुलजार है. हर कोई पर्यटक यहां पहुंचकर हिमालय की पर्वत श्रृंखला को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद करना नहीं भूलता.

Intro:बसों में बेरीनाग को स्थानBody:बेरीनाग।
पर्यटन नगरी बेरीनाग के दृश्य परिवहन विभाग के बसों में मिला स्थान
पर्यटन विभाग ने बसों में लगाया पोस्टर
प्रदीप महरा बेरीनाग
प्रदेश से लेकर देश मंें बेरीनाग को पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है।बेरीनाग नगर की जो खबूसूरती है और जहां से हिमालय की लम्बी श्रृखल का विहयंगम दृश्द दिखाई देता है वह किसी अन्य स्थान नही दिखाई देता है। भले बेरीनाग भूमि विवाद के कारण यहां सरकार के द्वारा पर्यटक बढ़ाने का लाभ यहां पर नही मिल पाया हो। लेकिन पिथौरागढ़ जनपद में घूमने आने वाला पर्यटक भी बेरीनाग आना कभी नही भूलता है।बेरीनाग पर्यटको का काफी पंसदीदा क्षेत्र भी है 6 वर्ष पूर्व बेरीनाग को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है। बेरीनाग एक समय में यहां की चाय के लिए प्रसिद्ध हुआ करता था। लेकिन दो दशक पूर्व कंकरीट के शहर बन जाने से चाय एक इतिहास बनकर रह गया। कभी यहां की चाय विदेशों तक आयत होती थी।
बेरीनाग नगर की खूबसूरती और पर्यटको को यहां की और आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक पहल की है। जिसमें पिछले दिनों उŸाराखंड के परिवहन निगम जो नई बसें खरीदी है। उसमें अधिकांश बसों में बस के दोनों और पर्यटक नगरी बेरीनाग का वृह्यंगम दृश्य लगाया है। जो बसों में आकर्षक लगने के साथ बसों की और हर किसी का ध्यान जा रहा है। बेरीनाग क्षेत्र के विभिन्न संगठन के लोगों ने इसकी सराहाना भी की है।
नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत और व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत ने इसकी सरहाना करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा बेरीनाग नगर के दृश्य को बसों में लगाये जाने से यहां पर अवश्य पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इसके माध्यम से अन्य स्थानों में रहने वाले लोगों बेरीनाग का दृश्य देख पायेगे।पर्यटन विभाग को बेरीनाग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसी तरह से प्रयास किया जाना चाहिए।

बसों के पास फोटो देखने के लिए लगी भीड़
बेरीनाग । नगर में जब परिवहन निगम की बसों में बेरीनाग की फोटो देखने को मिली तो जगह जगह पर जहां पर बसें रूकी तो वहां पर लोगों ने बस के नजदीक जाकर बेरीनाग के दृश्य को देखा और काफी सराहा।

पर्यटक नगरी चैकोड़ी में पर्यटकों गुलजार
बेरीनाग। इन दिनों मौसम साफ होने के साथ दिन में चटक धूप होने से हिमालया की पूरी श्रृखला साफ दिखाई दे रही है। पर्यटक नगरी चैकोड़ी में पर्यटकों से गुलजार हुआ है हर कोई पर्यटक यहां पर पहुंचकर हिमालय की पर्वत श्रृख्ला को अपने कैमरों और मोबाइल में कैद करना नही भूल Conclusion:पहल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.