बेरीनाग: उत्तराखंड में होली धूमधाम से मनाई गई. बेरीनाग में होली की धूम में न सिर्फ स्थानीय बल्कि पर्यटक भी झूमते नजर आए. सभी ने एक दूसरे पर रंगों की बैछार की और गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. चौकोडी में पर्यटकों ने जमकर होली खेली. पर्यटक आवास गृह चौकोडी में घूमने आये पर्यटकों के लिए होली मनाने का इंतजाम किया गया था और पर्यटक डीजे की धुनों पर जमकर थिरके.
पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत ने बताया कि घूमने आये पर्यटकों के लिए रंग की व्यवस्था के साथ विभिन्न होली के पकवान बनाये गए. जिससे पर्यटकों को घर से दूर होने पर भी कोई कमी हो, होली को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला. गुजरात, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित आदि शहरों से आए पर्यटकों ने जमकर होली का लुत्फ उठाया.
पढ़ें: हंसी प्रहरी...क्या ये नाम किसी को याद है?
बेरीनाग में होल्यारों ने जमकर खेली होली: बेरीनाग तहसील मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में होली की धूम देखी गई. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वांग के पश्चात पुरुषों और महिलाओं द्वारा होली का गायन किया गया. होली गीतों पर होल्यारों के साथ-साथ सभी थिरके.