पिथौरागढ़: इन दिनों पुलिस जहां लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है, वहीं मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने पिथौरागढ़ के हनुमान मंदिर में रखे दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया. तीन चोरों ने 3 अप्रैल की रात मंदिर में रखे दानपात्र से रुपए चोरी कर फरार हो गए. वहीं चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी गई है.
वहीं सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक दानपात्र से पैसा निकालने की कोशिश कर रहा है और उसके दो साथी बाहर नजर बनाए हुए हैं. जिला मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर में इन तीन युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. युवकों द्वारा दानपात्र से रुपए चोरी करने की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़े: पुलिस ने जमातियों की गिरफ्तारी के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अब दर्ज होगा हत्या का मुकदमा
ये वीडियो 3 अप्रैल की देर रात की है, जब तीन युवक मंदिर के दानपात्र से रुपया निकालकर रफ्फू चक्कर हो गए. वहीं दानपात्र से चोरी की वारदात का जब पता लगा तो मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया. जिसके आधार पर तीन युवकों द्वारा चोरी की करतूत का पर्दाफाश हुआ. वहीं पुलिस इस वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है.