पिथौरागढ़: जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के सिलसिला लगातार जारी है. जिला मुख्यालय समेत आसपास की सभी चोटियां बर्फ से पूरी तरह से ढक चुकी हैं. वहीं, हिमनगरी मुनस्यारी में डेढ़ से दो फीट के आसपास बर्फ गिरी है. जिसके चलते हिमनगरी मुनस्यारी चांदी की तरह चमक उठी है. यहां के नजारे इतने खूबसूरत हैं कि हर कोई इसका दीदार करना चाहता है.
भारी बर्फबारी की वजह से थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग सहित जिले की आधा दर्जन सड़कें बंद हो गई हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है. पीडब्ल्यूडी की मशीनें मुनस्यारी बाजार सहित अन्य सड़कों से बर्फ हटाने के काम मे जुटी हुई हैं.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने डोर-टू-डोर किया प्रचार, राहुल गांधी के दौरे को लेकर किया कटाक्ष
वहीं, दूसरी ओर बर्फबारी के बाद जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ है. लोग घरों से बाहर निकलकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में 3 साल के बाद बर्फ हुई है. जिससे पिथौरागढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल चंडाक में भी पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है.