बेरीनाग: शहर में पुरानाथल-मुवानी मोटर मार्ग पर रामगंगा नदी पर बनने वाले पुल और गणाई के मदनपुर नैनी में बनने वाले पुल की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दोनों पुल के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू होने पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. वहीं, मीना गंगोला का कहना है कि दोनों पुलों के लिए धन स्वीकृत हो गए हैं, जल्द ही पुल का शिलान्यास किया जाएगा.
बता दें कि पुरानाथल-मुवानी मोटर मार्ग पर बनने वाले पुल को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन किया था. जिसके बाद स्थानीय विधायक मीना गंगोला ने सीएम के सामने क्षेत्र के लोगों की पुल की मांग को रखा था. जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने जल्द ही पुल निर्माण की बात कही थी.
पढ़ें: मीलों कंधों पर लादकर वृद्धा को पहुंचाया हॉस्पिटल, उच्च शिक्षा मंत्री के विधानसभा की तस्वीर
गौरतलब है कि रामगंगा नदी पर 90 मीटर लम्बे पुल के निर्माण के लिए 986.57 लाख रुपये स्वीकृत करने के साथ टेंडर प्रकिया शुरू हो गई है. पुल निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण से बेरीनाग, विनायक, रूईनाथल, पुरानाथल, गढतिर, बरसायत तड़ीगांव, मुवानी सहित दो दर्जन गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
वहीं, गणाई के मदनपुर नैनी में भी पुल निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है. यह पुल तीन साल पहले एक हादसे के दौरान टूट गया था. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. विधायक मीना गंगोला ने कहा कि दोनों पुलों के धन स्वीकृत होने के साथ टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. जल्द ही पुल का शिलान्यास किया जाएगा.