बेरीनाग: राजकीय शिक्षक संघ पिथौरागढ़ द्वारा जिले में सराहनीय कार्य किया जा रहा है. संघ अस्कोट क्षेत्र में शाम की पाली में बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों को उनके घरों तक छोड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते रुकी उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में की जा रही हैं. प्रथम पाली सुबह 9 से दोपहर 12 और द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है.
बेरीनाग में मौसम की बेरुखी और यातायात की सुविधा नहीं होने के कारण दूर-दराज के क्षेत्रों के बच्चों को घर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में अस्कोट क्षेत्र में राजकीय शिक्षक संघ द्वारा शाम की पाली में परीक्षा देने वाले दूर-दराज के छात्रों को संघ अपने वाहन से घरों तक पहुंचा रहा है. जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी के नेतृत्व में संघ के सदस्य बच्चों को निजी वाहनों और टैक्सियों के जरिए उनके घरों तक छोड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चीनी ऐप के जरिए हो सकता है साइबर अटैक, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें
संघ के सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र के कई विद्यालयों के बच्चे 10- 20 किमी दूर दूसरे केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. ऐसे में हमारा प्रयास है कि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और एग्जाम के बाद बच्चे सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच कर अगले पेपर की तैयारी कर सकें.