बेरीनाग: लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए आज पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बेरीनाग क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने चौकी घाट, पनार एवं थाना गंगोलीहाट का आकस्मिक निरीक्षण भी किया.
![Berinag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pit-02-police-ukc10014_10042020164839_1004f_1586517519_2.jpg)
बता दें, पुलिस अधीक्षक लगातार क्षेत्र में लॉकडाउन को लेकर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं. वहीं, लॉकडाउन में उनकी तरफ से जरुरतमंद और असहाय लोगों की मदद करने के साथ ही जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को भी निर्देशित किया जा रहा है.
पढ़े- कोरोना वारियर्स' के लिए सरकार का राहत भरा कदम, अनहोनी होने पर परिवार को मिलेगी 10 लाख रुपए की मदद
पुलिस अधीक्षक ने चौकी घाट, पनार एवं थाना गंगोलीहाट सहित बैरियरों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा थाना चौकियों में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों को लॉकडाउन का पालन करवाने, ड्यूटी के दौरान मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि हेतु निर्देशित किया. वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए.