ETV Bharat / state

महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों पर छात्र संघ ने लगाया धांधली का आरोप, जांच की मांग - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र संघ ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान यानी रूसा के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है. वहीं कॉलेज प्रशासन और छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया.

pithoragarh
छात्र संघ ने लगाया धांधली का आरोप
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:35 AM IST

पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में छात्र संघ ने रूसा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की मांग की. छात्र संघ का कहना है कि भवन बनाने में ठेकेदार की ओर से घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही कॉलेज से बिजली भी चोरी की जा रही है. वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्र संघ की मांग को जायज ठहराते हुए जांच का आश्वासन दिया है.

महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों पर छात्र संघ ने लगाया धांधली का आरोप.

पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र संघ ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान यानी रूसा के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है. वहीं कॉलेज प्रशासन और छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर कॉलेज प्रशासन ने निर्माण कार्यों की जांच करने का भरोसा दिलाया है. छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन पांडे का आरोप है कि ठेकेदार की ओर से भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है, जिसकी तत्काल जांच कराई जाए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के महाविद्यालयों में 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी नियुक्ति

वहीं, छात्र संघ ने ठेकेदार पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान बिजली चोरी किए जाने से महाविद्यालय का बिजली बिल साढ़े 12 हजार रुपए से अधिक आया है. छात्र संघ ने ठेकेदार से बिजली बिल की वसूली किए जाने की मांग की है. वहीं कॉलेज प्रशासन ने दोनों ही मामलों में उचित जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में छात्र संघ ने रूसा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की मांग की. छात्र संघ का कहना है कि भवन बनाने में ठेकेदार की ओर से घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही कॉलेज से बिजली भी चोरी की जा रही है. वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्र संघ की मांग को जायज ठहराते हुए जांच का आश्वासन दिया है.

महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों पर छात्र संघ ने लगाया धांधली का आरोप.

पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र संघ ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान यानी रूसा के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है. वहीं कॉलेज प्रशासन और छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर कॉलेज प्रशासन ने निर्माण कार्यों की जांच करने का भरोसा दिलाया है. छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन पांडे का आरोप है कि ठेकेदार की ओर से भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है, जिसकी तत्काल जांच कराई जाए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के महाविद्यालयों में 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी नियुक्ति

वहीं, छात्र संघ ने ठेकेदार पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान बिजली चोरी किए जाने से महाविद्यालय का बिजली बिल साढ़े 12 हजार रुपए से अधिक आया है. छात्र संघ ने ठेकेदार से बिजली बिल की वसूली किए जाने की मांग की है. वहीं कॉलेज प्रशासन ने दोनों ही मामलों में उचित जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.