पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय से इग्नू (IGNOU) का सेंटर बंद करने का विरोध तेज होने लगा है. मामले को लेकर यूथ कांग्रेस और छात्र संघ ने डीएम कार्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में फिर से इग्नू का स्टडी और एग्जाम सेंटर बनाए जाने की मांग की. साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए महाविद्यालय में सेंटर बनाने को भी कहा.
छात्रसंघ और यूथ कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय को शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिथौरागढ़ महाविद्यालय कुमाऊं का दूसरा सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाला महाविद्यालय है. जहां सीमांत के दूर-दराज इलाकों से छात्र पढ़ने आते हैं, लेकिन इग्नू स्नातकोत्तर में न तो शिक्षण केंद्र है, न ही प्रशिक्षण केंद्र. जो यहां के छात्रों के साथ छलावा है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ीः शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों को मिले अतिथि शिक्षक
वहीं, छात्र संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि एक ओर सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने की बात करती है. जबकि, दूसरी ओर सीमांत जिले की अनेदेखी कर रही है. उधर, छात्रों ने अपनी मांग को लेकर डीएम के माध्यम से इग्नू निदेशक देहरादून को पत्र भी भेजा है.