पिथौरागढ़: देश में लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड के धारचूला बॉर्डर में फंसे नेपाली नागरिकों की मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों से हाथ बढ़ाया है. जवानों ने तकरीबन चार सौ नेपाली नागरिकों के खाने पीने का इंतजाम किया है. एसएसबी के जवानों ने उन फंसे नेपाली नागरिकों का पूरा जिम्मा उठाया है.
बता दें कि, बीते दिनों धारचूला और झूलाघाट में फंसे 450 नेपाली नागरिकों की वतन वापसी के लिए नेपाल सरकार ने पुल खोल दिया था. जिसके बाद सोमावार को धारचूला में 500 नेपाली नागरिक वतन वापसी की आस लगाए धारचूला पहुंचे. लेकिन अभी तक नेपाल सरकार ने झूला पुल खोलने की अनुमति नही दी है. जिसके चलते नेपाली नागरिक यहां फंस गए है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बाहर से आ रहे लोग स्कूलों में होंगे क्वॉरेंटाइन
धारचूला में तैनात एसएसबी के जवानों ने 500 से अधिक नेपाली मजदूरों के भोजन की व्यवस्था की है. ये नेपाली मजदूर पिछले दो दिनों से भूखे प्यासे हैं. जिले के विभिन्न हिस्सों से कई किलोमीटर का सफर तय कर धारचूला पहुंचे है. धारचूला में फंसे नेपाली नागरिकों के लिए एसएसबी के जवान अन्नदाता बनकर सामने सामने आए.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का नहीं कर सकते उल्लंघन, 104 नंबर डायल से मिलेगी प्रशासनिक मदद
बड़ी संख्या मेंं नेपाली मजदूरों के फंसने से जिला प्रशासन के आगे मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था का जिम्मा है. वहीं, जिला प्रशासन ने मजदूरों के स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला, मंदिर जैसे सार्वजनिक स्थलों में रहने की व्यवस्था की है, लेकिन नेपाल सरकार ने लॉकडाउन का समय बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दिया है.