ETV Bharat / state

सभी धर्मगुरुओं ने लोगों से की अपील, कहां- लॉकडाउन का करें सख्ती पालन - पिथौरागढ़ लॉकडाउन

पिथौरागढ़ में सभी धर्मो के धर्मगुरुओं ने अपने समुदाय के लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. साथ ही अपने स्वास्थ्य का ख्याल खुद रखने को कहा है.

pithoragarh lockdown
धर्मगुरुओं ने अपने समुदाय के लोगों से की अपील
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 3:33 PM IST

पिथौरागढ़: वैश्विक महामारी कोरोना इन दिनों देशभर में काफी तेजी से फैल रही है. इस संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सभी धर्मगुरुओं से अपील की जा रही है, कि सभी धर्मों के धर्मगुरू अपने-अपने समुदाय के लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. वहीं, पिथौरागढ़ के सभी धर्मगुरुओं की ओर से बताया जा रहा है. उन्होंने अपने समुदाय के लोगों से घरों में पूजा, प्रार्थना, अरदास और नमाज पढ़ने की अपील की है.

पिथौरागढ़ में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने समुदाय के लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. धर्मगुरुओं का कहना है, कि कोरोना महामारी मानव जाति के लिए बहुत ही प्राणघातक है. ऐसे में लोग वैज्ञानिक तरीके अपना कर ही इस महामारी को मात दे सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से समय पर हाथ धोने, ठंडा पानी ना पीने, घर पर ही रहने और आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलने की बात कही है.

धर्मगुरुओं ने अपने समुदाय के लोगों से की अपील

ये भी पढ़ें: 5 कोरोना संक्रमित जमातियों के मिलने से हड़कंप, भगत सिंह कॉलोनी को किया गया सील

वहीं, धर्मगुरुओं का कहना है, कि उपासना पद्धति, मानवता की संहारक नहीं हो सकती. ऐसे में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोरोना के प्रकोप से खुद को बचाने के प्रयत्न खुद ही करने होंगे.

पिथौरागढ़: वैश्विक महामारी कोरोना इन दिनों देशभर में काफी तेजी से फैल रही है. इस संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सभी धर्मगुरुओं से अपील की जा रही है, कि सभी धर्मों के धर्मगुरू अपने-अपने समुदाय के लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. वहीं, पिथौरागढ़ के सभी धर्मगुरुओं की ओर से बताया जा रहा है. उन्होंने अपने समुदाय के लोगों से घरों में पूजा, प्रार्थना, अरदास और नमाज पढ़ने की अपील की है.

पिथौरागढ़ में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने समुदाय के लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. धर्मगुरुओं का कहना है, कि कोरोना महामारी मानव जाति के लिए बहुत ही प्राणघातक है. ऐसे में लोग वैज्ञानिक तरीके अपना कर ही इस महामारी को मात दे सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से समय पर हाथ धोने, ठंडा पानी ना पीने, घर पर ही रहने और आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलने की बात कही है.

धर्मगुरुओं ने अपने समुदाय के लोगों से की अपील

ये भी पढ़ें: 5 कोरोना संक्रमित जमातियों के मिलने से हड़कंप, भगत सिंह कॉलोनी को किया गया सील

वहीं, धर्मगुरुओं का कहना है, कि उपासना पद्धति, मानवता की संहारक नहीं हो सकती. ऐसे में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोरोना के प्रकोप से खुद को बचाने के प्रयत्न खुद ही करने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.