पिथौरागढ़: ग्रीन जोन में शामिल पिथौरागढ़ को लॉकडाउन 3.0 में कई तरह की छूट मिली है. जिसके चलते आज बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. साथ ही शराब की दुकानों के बाहर लोग लंबी कतारों में खड़े नजर आये. इस दौरान पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुटी रही.
पिथौरागढ़ जिले में आज लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन प्रशासन ने रोस्टर के आधार पर 50 फीसदी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. जिसके चलते आज जिले के बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली. वहीं, शराब के ठेकों पर सुबह से ही लोग लंबी कतारों में लगे नजर आये.
पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गोकर्ण सिंह, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
पिथौरागढ़ में शराब की दुकानों के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. पुलिस लोगों से सोशल डिस्टेंस का सख्ती से अनुपालन कराने में जुटी रही. वहीं, बाजारों में उमड़ रही लोगों की भीड़ को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
पिथौरागढ़ एसडीएम तुषार सैनी ने कहा कि पुलिस की तरफ से लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.