ETV Bharat / state

बर्फ से ढक गई पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर से लगी दारमा घाटी, चांदी सी चमक रही

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 9:22 AM IST

पिथौरागढ़ में कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Pithoragarh Tourist Destination) हैं जहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है. यहां पर जिंदगी की भागदौड़ से दूर आप प्रकृति की गोद में सुकून भरा वक्त गुजार सकते हैं. वहीं जिले के धारचूला तहसील की दारमा घाटी (Pithoragarh Darma Valley Snowfall) में चीन सीमा के पास आखिरी चौकी इलाके में दो अक्टूबर को इस सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई. जिससे वहां का नजारा देखते ही बन रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में कई ऐसी जगह हैं जहां हल्की बारिश में ही बर्फबारी (Snowfall in Uttarakhand) होनी शुरू हो जाती है. जिससे वहां जन्नत सा नजारा दिखता है. अमूमन बरसात समाप्त होने के बाद प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है. ऐसे में बर्फबारी का एक ऐसा ही वीडियो सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आया है. जिसे देखकर आपका भी मन यहां आने को लालायित हो जाएगा.

पिथौरागढ़ जिला प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां मौजूद प्राकृतिक झरने कुदरत की खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं. जिले के धारचूला तहसील की दारमा घाटी (Pithoragarh Darma Valley Snowfall) में चीन सीमा के पास आखिरी चौकी इलाके में दो अक्टूबर को इस सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई. जिससे वहां की पहाड़ियां बर्फबारी से चांदी सी चमक रही हैं. तस्वीरों से ऐसा लगता है मानों प्रकृति ने चारों तरफ सफेद रंग की चादर बिछा दी हो. पहाड़ी से लेकर पेड़-पौधे पूरी तरह बर्फ से ढके हुए हैं. मिनी कश्मीर कहे जाने वाले पिथौरागढ़ (Uttarakhand Mini Kashmir) की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा मन को मोह लेने वाला है.

बर्फ से ढक गई पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर से लगी दारमा घाटी
पढ़ें-यहां आपको गर्मियों में होगा सर्दी का अहसास, चले आइए 'मिनी कश्मीर'

यहां कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Pithoragarh Tourist Destination) हैं जहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहा है. यहां पर जिंदगी की भागदौड़ से दूर आप प्रकृति की गोद में सुकून भरा वक्त गुजार सकते हैं. सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की खूबसूरती किसी मामले में कम नहीं है. यहां पर कश्मीर की तरह ही हरी-भरी वादियों का सुकून, झीलें और ठंडी हवाओं के झोंके सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं. गौर हो कि मिनी कश्मीर के नाम से विख्यात पिथौरागढ़ जनपद के कई हिल स्टेशनों में बर्फबारी के दिलकश नजारे देखने को मिलते हैं. उच्च हिमालयी क्षेत्र होने से यहां के कई हिल स्टेशन में बर्फ से लकदक रहते हैं.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में कई ऐसी जगह हैं जहां हल्की बारिश में ही बर्फबारी (Snowfall in Uttarakhand) होनी शुरू हो जाती है. जिससे वहां जन्नत सा नजारा दिखता है. अमूमन बरसात समाप्त होने के बाद प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है. ऐसे में बर्फबारी का एक ऐसा ही वीडियो सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आया है. जिसे देखकर आपका भी मन यहां आने को लालायित हो जाएगा.

पिथौरागढ़ जिला प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां मौजूद प्राकृतिक झरने कुदरत की खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं. जिले के धारचूला तहसील की दारमा घाटी (Pithoragarh Darma Valley Snowfall) में चीन सीमा के पास आखिरी चौकी इलाके में दो अक्टूबर को इस सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई. जिससे वहां की पहाड़ियां बर्फबारी से चांदी सी चमक रही हैं. तस्वीरों से ऐसा लगता है मानों प्रकृति ने चारों तरफ सफेद रंग की चादर बिछा दी हो. पहाड़ी से लेकर पेड़-पौधे पूरी तरह बर्फ से ढके हुए हैं. मिनी कश्मीर कहे जाने वाले पिथौरागढ़ (Uttarakhand Mini Kashmir) की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा मन को मोह लेने वाला है.

बर्फ से ढक गई पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर से लगी दारमा घाटी
पढ़ें-यहां आपको गर्मियों में होगा सर्दी का अहसास, चले आइए 'मिनी कश्मीर'

यहां कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Pithoragarh Tourist Destination) हैं जहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहा है. यहां पर जिंदगी की भागदौड़ से दूर आप प्रकृति की गोद में सुकून भरा वक्त गुजार सकते हैं. सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की खूबसूरती किसी मामले में कम नहीं है. यहां पर कश्मीर की तरह ही हरी-भरी वादियों का सुकून, झीलें और ठंडी हवाओं के झोंके सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं. गौर हो कि मिनी कश्मीर के नाम से विख्यात पिथौरागढ़ जनपद के कई हिल स्टेशनों में बर्फबारी के दिलकश नजारे देखने को मिलते हैं. उच्च हिमालयी क्षेत्र होने से यहां के कई हिल स्टेशन में बर्फ से लकदक रहते हैं.

Last Updated : Oct 4, 2022, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.