पिथौरागढ़: मुनस्यारी समेत ऊंची चोटियों पर पिछले 5 दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है. वहीं, निचले इलाकों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ा दी है. ऐसे में थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग चौथे दिन भी बंद है. जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी के चलते इसका असर जीव जंतुओं में भी देखा जा रहा है.
जिले भर में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ठंड के वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर है. भारी बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग चौथे दिन भी बंद रहा. बर्फबारी के कारण लोग अपने कामों के लिए घरों से बाहर नहीं जा पा रहे हैं. हालांकि, प्रशासन सड़क खोलने की हरसंभव कोशिश कर रहा है. लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी इस कार्य में खलल डाल रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, कई गांवों का संपर्क टूटा
वहीं, धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण गांव के गांव बर्फ की मोटी चादर से ढक गए हैं. इन सभी इलाकों में लगभग 5 से 6 फीट तक बर्फ गिर चुकी है. ऐसे में अगर अगले कुछ दिन बर्फबारी जारी रहती है तो पहाड़ों के हालात और खराब होने के आसार है.