पिथौरागढ़: स्कूल बस से शराब तस्करी का मामला पिथौरागढ़ में सामने (Smuggling of liquor by school bus) आया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने स्कूल के बस को सीज करते हुए उसमें 2 पेटी अंग्रेजी और 4 पेटी बीयर बरामद करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी एंनचोली द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक स्कूल बस की तलाशी ली गई तो उसमें 2 पेटी अंग्रेजी जबकि 4 पेटी बीयर बरामद की गई. वहीं, जब पुलिस ने बस चालक सहित तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.
पढ़ें- ऋषिकेश: महिला के साथ मारपीट मामले में 5 के खिलाफ केस दर्ज, जूता फेंकने का वीडियो भी वायरल
जिसके बाद इस पूरे मामले में को शराब तस्करी से जोड़ते हुए बस को सीज करने की कार्रवाई की गई. वहीं, आरोपी गौरव अधिकारी, कमल कुमार और भरत सिंह रावल निवासी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.