पिथौरागढ़: पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने मामले का खुलासा किया.
एसएसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर जाजरदेवल पुलिस और एसओजी की टीम ने कोट तिराहे के पास एक दुकान में छापेमारी की. जहां से 27 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की शराब और 4 पेटी बीयर बरामद की गई. मौके पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम नरेंद्र सिंह पुत्र हरक सिंह निवासी रोड़ीपाली थाना जाजरदेवल है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ₹400000 के आसपास बताई जा रही है.
पढे़ं- Dehradun Berojgar Protest: ACS राधा रतूड़ी से मिला बेरोजगार संघ का डेलिगेशन, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा की मांग
पूछताछ में आरोपी ने बताया शराब को कम दामों में बाहर से लाकर यहां पर आसपास में सप्लाई करने का काम कर रहा था. पुलिस को काफी दिन से इसकी तलाश थी. पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है ऐसे में शराब की तस्करी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक मार्च माह के बाद शराब के दामों में वृद्धि हो सकती है. इसको देखते हुए तस्कर ने शराब इकट्ठा करना शुरू कर दिया था. इसके अलावा पुलिस ने नशे में वाहन चलाते हुए एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि कमांडर जीप पर सवार होकर सूरज नाम का युवक देर शाम उत्पात मचा रहा था. पुलिस ने युवक के खिलाफ मिशन मर्यादा और परिवहन एक्ट के तहत कार्रवाई की है.