बेरीनागः हमारे देश में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है, यह हर कोई जानता है. सरकार भले ही लाख दावा करे कि सुदूर अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को मिल रहा है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. कुछ ऐसी ही बानगी यहां देखने को मिली जब एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस नहीं मिली. वहीं बेरहम प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. जिसके बाद कुछ लोगों ने चंदा एकत्र कर महिला को जिला मुख्यालय रवाना किया.
सरकार और प्रशासन की लापरवाही से महिला की जान जोखिम में पड़ सकती थी. दूसरी ओर कुछ नए तथ्य सामने निकलकर आए हैं. पता चला है कि प्रदेश में 108 सेवा को चला रही जेवीके कम्पनी का अनुबंध 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है लेकिन कम्पनी ने 10 दिन पहले से ही काम करना बंद कर दिया है. जिस कारण गंभीर बीमार लोगों को परेशानी खड़ी हो गयी है.
सबसे अधिक परेशानी प्रसव पीड़िता महिलाओं को हो रही है. जानकारी के अनुसार राई आगर क्षेत्र की एक प्रसव पीड़िता महिला बविता सीएचसी बेरीनाग में आई. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे शीघ्र हायर सेंटल जे जाने को कहा. जिस पर 108 वाहन में तेल न होने की बात कहकर 108 से ले जाने से मना कर दिया. जिससे परिजन परेशान हो गये.
परिजनों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशानी और बढ़ गयी. तब महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से चंदा एकत्र कर महिला को अन्य वाहन से जिला मुख्यालय भेजा गया. जमुनानगर क्षेत्र की महिला मीना देवी प्रसव पीड़ा के चलते पिछले दो दिनों से सीएचसी बेरीनाग में भर्ती हैं.
बाद में स्थिति खराब होने के कारण डाक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया, लेकिन 108 न मिलने के कारण पिछले दो दिनों से महिला अस्पताल में ही है. महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक खराब है अन्य वाहन से नहीं जा सकते हैं.
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी आक्रोश देखने को मिला. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने तेल न होने के कारण 108 की सेवा को बंद होना गलत बताया और स्वास्थ्य पर सरकार के गंभीर नहीं होने पर चिंता जताई. उन्होंने शीघ्र 108 की सेवा संचालित करने की मांग की.
यह भी पढ़ेंः रोहित शेखर तिवारी मौत मामला: रहस्य से उठने लगा पर्दा, अगल-अलग कमरों में सोते थे पति-पत्नी
उन्होंने कहा कि यदि 108 की सेवा को रोका गयी तो प्रदेश सरकार के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा. इधर 108 के कर्मचारियों ने बताया कि वाहन के लिए तेल न मिलने के कारण वाहन को नहीं चला रहे हैं यदि तेल मिल जायेगा तो वाहन को चलाया जाएगा.