ETV Bharat / state

शर्मनाकः  गर्भवती महिला दो दिनों तक '108' के इंतजार में तड़पती रही, तेल न मिलने के कारण कर्मचारियों ने किए हाथ खड़े - बेरीनाग न्यूज

108 अर्थात एम्बुलेंस सेवा का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है. एक गर्भवती महिला को इसके लिए जूझना पड़ा. इस सेवा को चला रही जेवीके कम्पनी का अनुबंध 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है, लेकिन कम्पनी ने 10 दिन पहले से ही काम करना बंद कर दिया है.

सफेद हाथी बनी 108
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 5:52 AM IST

Updated : Apr 21, 2019, 10:34 AM IST

बेरीनागः हमारे देश में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है, यह हर कोई जानता है. सरकार भले ही लाख दावा करे कि सुदूर अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को मिल रहा है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. कुछ ऐसी ही बानगी यहां देखने को मिली जब एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस नहीं मिली. वहीं बेरहम प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. जिसके बाद कुछ लोगों ने चंदा एकत्र कर महिला को जिला मुख्यालय रवाना किया.

गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस

सरकार और प्रशासन की लापरवाही से महिला की जान जोखिम में पड़ सकती थी. दूसरी ओर कुछ नए तथ्य सामने निकलकर आए हैं. पता चला है कि प्रदेश में 108 सेवा को चला रही जेवीके कम्पनी का अनुबंध 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है लेकिन कम्पनी ने 10 दिन पहले से ही काम करना बंद कर दिया है. जिस कारण गंभीर बीमार लोगों को परेशानी खड़ी हो गयी है.

सबसे अधिक परेशानी प्रसव पीड़िता महिलाओं को हो रही है. जानकारी के अनुसार राई आगर क्षेत्र की एक प्रसव पीड़िता महिला बविता सीएचसी बेरीनाग में आई. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे शीघ्र हायर सेंटल जे जाने को कहा. जिस पर 108 वाहन में तेल न होने की बात कहकर 108 से ले जाने से मना कर दिया. जिससे परिजन परेशान हो गये.


परिजनों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशानी और बढ़ गयी. तब महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से चंदा एकत्र कर महिला को अन्य वाहन से जिला मुख्यालय भेजा गया. जमुनानगर क्षेत्र की महिला मीना देवी प्रसव पीड़ा के चलते पिछले दो दिनों से सीएचसी बेरीनाग में भर्ती हैं.

बाद में स्थिति खराब होने के कारण डाक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया, लेकिन 108 न मिलने के कारण पिछले दो दिनों से महिला अस्पताल में ही है. महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक खराब है अन्य वाहन से नहीं जा सकते हैं.


प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी आक्रोश देखने को मिला. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने तेल न होने के कारण 108 की सेवा को बंद होना गलत बताया और स्वास्थ्य पर सरकार के गंभीर नहीं होने पर चिंता जताई. उन्होंने शीघ्र 108 की सेवा संचालित करने की मांग की.

यह भी पढ़ेंः रोहित शेखर तिवारी मौत मामला: रहस्य से उठने लगा पर्दा, अगल-अलग कमरों में सोते थे पति-पत्नी
उन्होंने कहा कि यदि 108 की सेवा को रोका गयी तो प्रदेश सरकार के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा. इधर 108 के कर्मचारियों ने बताया कि वाहन के लिए तेल न मिलने के कारण वाहन को नहीं चला रहे हैं यदि तेल मिल जायेगा तो वाहन को चलाया जाएगा.

बेरीनागः हमारे देश में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है, यह हर कोई जानता है. सरकार भले ही लाख दावा करे कि सुदूर अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को मिल रहा है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. कुछ ऐसी ही बानगी यहां देखने को मिली जब एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस नहीं मिली. वहीं बेरहम प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. जिसके बाद कुछ लोगों ने चंदा एकत्र कर महिला को जिला मुख्यालय रवाना किया.

गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस

सरकार और प्रशासन की लापरवाही से महिला की जान जोखिम में पड़ सकती थी. दूसरी ओर कुछ नए तथ्य सामने निकलकर आए हैं. पता चला है कि प्रदेश में 108 सेवा को चला रही जेवीके कम्पनी का अनुबंध 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है लेकिन कम्पनी ने 10 दिन पहले से ही काम करना बंद कर दिया है. जिस कारण गंभीर बीमार लोगों को परेशानी खड़ी हो गयी है.

सबसे अधिक परेशानी प्रसव पीड़िता महिलाओं को हो रही है. जानकारी के अनुसार राई आगर क्षेत्र की एक प्रसव पीड़िता महिला बविता सीएचसी बेरीनाग में आई. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे शीघ्र हायर सेंटल जे जाने को कहा. जिस पर 108 वाहन में तेल न होने की बात कहकर 108 से ले जाने से मना कर दिया. जिससे परिजन परेशान हो गये.


परिजनों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशानी और बढ़ गयी. तब महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से चंदा एकत्र कर महिला को अन्य वाहन से जिला मुख्यालय भेजा गया. जमुनानगर क्षेत्र की महिला मीना देवी प्रसव पीड़ा के चलते पिछले दो दिनों से सीएचसी बेरीनाग में भर्ती हैं.

बाद में स्थिति खराब होने के कारण डाक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया, लेकिन 108 न मिलने के कारण पिछले दो दिनों से महिला अस्पताल में ही है. महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक खराब है अन्य वाहन से नहीं जा सकते हैं.


प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी आक्रोश देखने को मिला. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने तेल न होने के कारण 108 की सेवा को बंद होना गलत बताया और स्वास्थ्य पर सरकार के गंभीर नहीं होने पर चिंता जताई. उन्होंने शीघ्र 108 की सेवा संचालित करने की मांग की.

यह भी पढ़ेंः रोहित शेखर तिवारी मौत मामला: रहस्य से उठने लगा पर्दा, अगल-अलग कमरों में सोते थे पति-पत्नी
उन्होंने कहा कि यदि 108 की सेवा को रोका गयी तो प्रदेश सरकार के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा. इधर 108 के कर्मचारियों ने बताया कि वाहन के लिए तेल न मिलने के कारण वाहन को नहीं चला रहे हैं यदि तेल मिल जायेगा तो वाहन को चलाया जाएगा.

Intro:बेरीनाग 108 सेवा बंदBody:
बेरीनाग। प्रदीप महरा
स्लग-- पीडिता महिला को नही मिली 108,हालत गंभीर
एक महिला को स्थानीय लोगों ने चन्द्रा करके भेजा
बेरीनाग। 108 की सेवा को प्रदेश में चला रही जेवीके कम्पनी का अनुबंध 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है लेकिन कम्पनी ने 10 दिन पहले से काम करना बंद कर दिया है जिस कारण गंभीर बीमार लोगांे को परेशानी खड़ी हो गयी है सबसे अधिक परेशानी प्रसव पीडिता महिलाओं के खड़ी हुई हो रही है जो अन्य वाहनों से जाने में परेशानी खड़ी हो रही है। शनिवार को राईआगर क्षेत्र की एक प्रसव पीडिता महिला बवीता सीएचसी बेरीनाग में आई। जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसके शीघ्र हायर सेंटल जे जाने को कहा। जिस पर 108 वाहन में तेल नही होने की बात कहकर 108 से ले जाने से मना कर दिया। जिससे परिजन परेशान हो गये।
परिजनों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशानी हो गयी ।तब महिला के परिजनों और स्थानीय लोगांें की मदद से चंद्रा एकत्र कर महिला को अन्य वाहन से जिला मुख्यालय भेजा गया। जमुनानगर क्षेत्र की महिला मीना देवी प्रसव पीड़ा पिछले दो दिनांें से सीएचसी बेरीनाग में भर्ती है। जिससे डाक्टरांें बाहर रिफर किया हुआ है लेकिन 108 नही मिलने के कारण पिछले दो दिनों से महिला अस्पताल में ही है महिला के परिजनों ने बताया कि आर्थिक खराब है अन्य वाहन से नही ले जा सकते है जो भी होगा यही होगा। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी आक्रोश देखने को मिला। नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने तेल नही होने के कारण 108 की सेवा को बंद होना गलत बताया और स्वास्थ्य पर सरकार के गंभीर नही होने पर चिंता जताई। शीघ्र 108 की सेवा स्वास्थ्य विभाग संचालित करने की मांग की और यदि 108 की सेवा को रोकी गयी तो प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों में उतकर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।इधर 108 के कर्मचारियांें ने बताया कि वाहन के लिए तेल नही मिलने के कारण वाहन को नही चला पा रहे है यदि तेल मिल जायेगा तो वाहन को चलाया जायेगा। Conclusion:स्थानीय लोगों में सेवा नही मिलने से आक्रोश
Last Updated : Apr 21, 2019, 10:34 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.