ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहज पिथौरागढ़ के 17 गांवों का चयन - पिथौरागढ़ न्यूज

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से पिथौरागढ़ में कुल 17 गांवों का चयन केंद्र सरकार की ओर से किया गया है.

villages
villages
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 2:11 PM IST

पिथौरागढ़: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत पिथौरागढ़ में कुल 17 गांवों का चयन केंद्र सरकार की ओर से किया गया है. ये सभी गांव ऐसे हैं, जिनकी जनसंख्या 500 से अधिक है और जिसमें 50 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग हैं. यानी अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव हैं.

इन सभी गांवों में आधार भूत संरचना और गांव का सुनियोजित विकास किया जाएगा. प्रत्येक गांव के विकास के 20 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के 17 गांवों का चयन किया गया है.

प्रत्येक गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत आदि के अतिरिक्त स्वच्छता का भी ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए गांव के कूड़े के निस्तारण के लिए इन गांवों में एक-एक कॉम्पैक्टर मशीन रखे जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है. वहीं कूड़े से प्राप्त जैविक खाद आदि कार्य से ग्राम पंचायत की आय भी होगी.

पढ़ें:रुद्रप्रयाग में बारिश से कोहराम, नरकोटा गांव के तीन घरों में घुसा मलबा

इसके अलावा गांवों में पेयजल व्यवस्था के अतिरिक्त विद्यालय और आंगनबाड़ी भवनों में पेयजल संयोजन और बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. जिले में इन 17 गांवों में चमडुगरी टिमटा, चिटगल, डमडे, कोठेरा, नैनी, गवासीकोट, पाली, रणकोट उप्रेती, वैशाली, गणकोट, मेलडूंगरी, भट्यूडा, ढढखोला, दवालीसेरा, बलतिर, बेलकोट, सिरदांग हैं.

पिथौरागढ़: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत पिथौरागढ़ में कुल 17 गांवों का चयन केंद्र सरकार की ओर से किया गया है. ये सभी गांव ऐसे हैं, जिनकी जनसंख्या 500 से अधिक है और जिसमें 50 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग हैं. यानी अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव हैं.

इन सभी गांवों में आधार भूत संरचना और गांव का सुनियोजित विकास किया जाएगा. प्रत्येक गांव के विकास के 20 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के 17 गांवों का चयन किया गया है.

प्रत्येक गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत आदि के अतिरिक्त स्वच्छता का भी ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए गांव के कूड़े के निस्तारण के लिए इन गांवों में एक-एक कॉम्पैक्टर मशीन रखे जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है. वहीं कूड़े से प्राप्त जैविक खाद आदि कार्य से ग्राम पंचायत की आय भी होगी.

पढ़ें:रुद्रप्रयाग में बारिश से कोहराम, नरकोटा गांव के तीन घरों में घुसा मलबा

इसके अलावा गांवों में पेयजल व्यवस्था के अतिरिक्त विद्यालय और आंगनबाड़ी भवनों में पेयजल संयोजन और बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. जिले में इन 17 गांवों में चमडुगरी टिमटा, चिटगल, डमडे, कोठेरा, नैनी, गवासीकोट, पाली, रणकोट उप्रेती, वैशाली, गणकोट, मेलडूंगरी, भट्यूडा, ढढखोला, दवालीसेरा, बलतिर, बेलकोट, सिरदांग हैं.

Last Updated : Jun 12, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.