पिथौरागढ़: एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने धारचूला के गलाती में नदी के तेज बहाव में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया है. एसडीआरएफ की टीम ने आज (गुरुवार) रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक के शव को नदी से निकाल लिया है.
शव को बाहर निकलने में एसडीआरएफ के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें: भारी बारिश से बदरीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड, यात्री परेशान
बता दें कि, गलाती निवासी गोपाल सिंह (38) बुधवार को धारचूला बाजार से अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान पांव फिसलने से युवक नदी में जा गिरा. घटना की सूचना प्राप्त होते ही धारचूला से एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ बुधवार शाम घटनास्थल पर पहुंच गई थी. लेकिन पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने और रात का समय होने कारण युवक का पता नहीं चल पाया. आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से आरंभ किया गया. इस दौरान रेस्क्यू टीम ने तेज बहाव के बीच विषम परिस्थितियों के बावजूद रोप की मदद से युवक के शव को बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया.