पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मेंं लॉकडाउन लागू है. ऐसे में एसपी के निर्देश पर संक्रमण रोकने के लिए एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं. एसडीआरएफ की दो टीमें थाना, चौकी और चेक पोस्ट को सैनिटाइज करेंगी.
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए एसडीआरएफ की टीमें भी जुट गई हैं. एसपी आरएस रौतेला के निर्देश पर एसडीआरएफ की दो टीमें सभी थाने, चौकी और चेक पोस्ट को सैनिटाइज करने में जुट गई हैं. मकसद ये है कि कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखा जा सके.
पढ़ें-केदारनाथ के मुख्य पुजारी खोलेंगे कपाट, 16 लोग रहेंगे मौजूद
एसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस जगह-जगह गाड़ियों और यात्रियों की चेकिंग करती है. इसके कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है. एसडीआरएफ की टीमों को जिले में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में तैनात किया गया है.