पिथौरागढ़: पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री रमेश कापड़ी ने नैनीपातल-मड़मानले रोड निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है. कापड़ी का कहना है कि आरटीआई में उन्हें जानकारी मिली है कि 4 करोड़ 57 लाख की लागत वाली सड़क में 2015 से काम चल रहा है. जिसकी समय सीमा जून 2020 में पूरी हो गई थी. लेकिन अभी भी सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है. जबकि पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार को अधिकांश धनराशि का भुगतान कर दिया है.
पढ़ें: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने किया परीक्षा तारीखों का ऐलान, यहां पढ़े पूरी खबर
कापड़ी ने कहा कि विभाग ठेकेदार पर दंडात्मक कार्रवाई करने के बजाए बार-बार समय सीमा बढ़ा रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर सड़क की जांच करने और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है. जिलाधिकारी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.