बेरीनाग: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ बेरीनाग इकाई ने नगर में सोमवार को असहाय, मजदूर और जरुरतमंद लोगों के लिए लंच पैक का वितरण किया. यह अभियान मंगलवार तक जारी रहेगा. इस मौके पर आरएसएस के कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा गंगोलीहाट विधायक क्षेंत्र में पिछले कई दिनों से जरुरतमंदों को राशन किट दे रही हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि घरों में रहें और सामाजिक दूरी बनाएं रखें.
बता दें कि लॉकडाउन के बीच कई सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला ने बताया कि फाउंडेशन ने सीएचसी बेरीनाग में एक एंबुलेंस भी दी है. किसी को स्वास्थ्य से कोई परेशानी हो तो उसे स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने और घर तक छोड़ने का भी काम कर रही है.
ये भी पढे़ं: CORONA SYPMTOMS: तब्लीगी जमात से लौटे पांच लोगों में कोराना पॉजिटिव, ड्रोन से रखी जा रही नजर
विकास खंड के सभी क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक सेवा फाउंडेशन ने भोजन की सामाग्री और स्वास्थ्य संबधी कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की विभिन्न संगठनों ने सराहाना की है.