पिथौरागढ़: देशभर में कोरोना महामारी फैल चुकी है. इसके कारण 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सभी निर्माण कार्य और विकास कार्य बंद हैं. उधर दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों को एक वक्त की रोटी भी नहीं नसीब हो रही है. ऐसे में यूथ सोसायटी द्वारा बनाया गया रोटी बैंक रोजाना सैकड़ों गरीब और मजदूरों को तीन वक्त का खाना उपलब्ध करा रहा है. रोटी बैंक का सहयोग करने के लिए कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं.
रोटी बैंक द्वारा डीडीहाट में फंसे नेपाली और बिहारी मजदूरों के साथ ही बेरोजगार स्थानीय मजदूरों के घर भी भोजन पहुंचाया जा रहा है. इस आपात स्थिति में यूथ सोसायटी द्वारा बनाया गया रोटी बैंक मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है. रोटी बैंक रोजाना लगभग पांच सौ से सात सौ जरूरतमंदों को तीन वक्त का खाना दे रहा है. करीब चालीस वॉलंटियर गरीबों को भोजन कराने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. रोटी बैंक की ओर से जरूरतमंदों के घरों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. कई समाजसेवी रोटी बैंक को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना 'जंग': निरंकारी समाज ने सीएम को सौंपा 50 लाख रुपए का चेक
वहीं, यूथ सोसायटी के अध्यक्ष संजू पंत का कहना है, कि जब तक देश में लॉकडाउन रहेगा, तब तक रोटी बैंक मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद के लिए काम करता रहेगा.