पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किए गए मरीजों को हो रही है. यहां पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते जगह-जगह जाम लग रहा है. जिसमें आपातकालीन सेवा एंबुलेंस भी घंटों फंस रही है. ऐसे में हायर सेंटर रेफर किए गए गंभीर मरीजों की जान सांसत में बनी रहती है.
बता दें कि, सीमांत जिला पिथौरागढ़ के घाट-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर बीते नवंबर 2017 से ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य चल रहा है. इस हाईवे को 12 मीटर चौड़ा किया जाना है. जिस कारण जगह-जगह पहाड़ियां काटी जा रही हैं. इन दिनों मीना बाजार, मटेला और दिल्ली बैंड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों पर अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट, अभी भी बंद हैं कई सड़कें
बीते 2 सालों से सड़क चौड़ीकरण के चलते आए दिन स्थानीय लोगों और यात्रियों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं तीनों जगहों पर अक्सर जाम देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि घाट से पिथौरागढ़ तक जाने में 4 घंटे लग रहे हैं, जबकि ये सिर्फ डेढ़ घंटे का रास्ता है.
ये भी पढ़ेंः पुश्ता ढहने से दो मंजिला मकान जमींदोज, पुलिस की सूझबूझ से बची लोगों की जान
वहीं, इस जाम में आपातकालीन सेवा के वाहन भी फंस रहे हैं. जिसमें एंबुलेंस भी शामिल हैं. जो जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किए मरीजों को ले जाती है, लेकिन जाम के चलते उन्हें भी जाम में फंसना पड़ रहा है. जिससे जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों की जान खतरे में बनी रहती है. उधर, एंबुलेंस चालकों और कार्यदायी संस्था के बीच कोई तालमेल ना होने के कारण आए दिन एंबुलेंस जाम में फंस रही है.