ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में भूस्खलन से लोगों की बढ़ी मुसीबतें, भारत-चीन बॉर्डर सड़क भी हुई बाधित - Road connecting China border closed due to landslide in Pithoragarh

पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन के कारण कई जगहों पर बंद पड़ी है. जिसके कारण 30 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है.

road-connecting-china-border-closed-due-to-landslide-in-pithoragarh
पिथौरागढ़ भूस्खलन से बढ़ी लोगों की परेशानियां
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 7:12 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला में भारी बारिश से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. यहां तवाघाट रोड पर लैंडस्लाइड हुआ है. जिसके कारण चाइना बॉर्डर को जोड़ने वाली रोड पूरी तरह बंद हो गई है. मलबे से अलधारा के 20 मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने 12 मकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया है. बीआरओ रोड से मलबा हटाने में जुटा है.

चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क अलधारा, मालपा, छंकन समेत कई जगहों पर मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गई है. मालपा के पास सड़क में भारी लैंडस्लाइड होने से व्यास घाटी के सात गांवों के लोगों के साथ ही सेना, एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों को पांच किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है.

पिथौरागढ़ भूस्खलन से बढ़ी लोगों की परेशानियां

पढ़ें- तीन माह का बिजली फिक्स चार्ज माफ, पर्यावरण मित्र को मिलेगी आर्थिक सहायता: CM धामी

वहीं, दारमा घाटी में बीआरओ की तवाघाट-सोबला और सीपीडब्ल्यूडी की सोबला-ढाकर सड़क 66 दिन बाद भी पूरी तरह नहीं खुल पाई है. बॉर्डर को जोड़ने वाली इन दोनों महत्वपूर्ण सड़कों के बंद होने से दारमा, व्यास और चौदास घाटी के 50 गांवों की 30 हजार से अधिक आबादी बुरी तरह प्रभावित हुई है. वहीं, बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने से सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.

पिथौरागढ़: धारचूला में भारी बारिश से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. यहां तवाघाट रोड पर लैंडस्लाइड हुआ है. जिसके कारण चाइना बॉर्डर को जोड़ने वाली रोड पूरी तरह बंद हो गई है. मलबे से अलधारा के 20 मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने 12 मकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया है. बीआरओ रोड से मलबा हटाने में जुटा है.

चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क अलधारा, मालपा, छंकन समेत कई जगहों पर मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गई है. मालपा के पास सड़क में भारी लैंडस्लाइड होने से व्यास घाटी के सात गांवों के लोगों के साथ ही सेना, एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों को पांच किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है.

पिथौरागढ़ भूस्खलन से बढ़ी लोगों की परेशानियां

पढ़ें- तीन माह का बिजली फिक्स चार्ज माफ, पर्यावरण मित्र को मिलेगी आर्थिक सहायता: CM धामी

वहीं, दारमा घाटी में बीआरओ की तवाघाट-सोबला और सीपीडब्ल्यूडी की सोबला-ढाकर सड़क 66 दिन बाद भी पूरी तरह नहीं खुल पाई है. बॉर्डर को जोड़ने वाली इन दोनों महत्वपूर्ण सड़कों के बंद होने से दारमा, व्यास और चौदास घाटी के 50 गांवों की 30 हजार से अधिक आबादी बुरी तरह प्रभावित हुई है. वहीं, बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने से सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.