पिथौरागढ़: धारचूला में भारी बारिश से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. यहां तवाघाट रोड पर लैंडस्लाइड हुआ है. जिसके कारण चाइना बॉर्डर को जोड़ने वाली रोड पूरी तरह बंद हो गई है. मलबे से अलधारा के 20 मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने 12 मकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया है. बीआरओ रोड से मलबा हटाने में जुटा है.
चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क अलधारा, मालपा, छंकन समेत कई जगहों पर मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गई है. मालपा के पास सड़क में भारी लैंडस्लाइड होने से व्यास घाटी के सात गांवों के लोगों के साथ ही सेना, एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों को पांच किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है.
पढ़ें- तीन माह का बिजली फिक्स चार्ज माफ, पर्यावरण मित्र को मिलेगी आर्थिक सहायता: CM धामी
वहीं, दारमा घाटी में बीआरओ की तवाघाट-सोबला और सीपीडब्ल्यूडी की सोबला-ढाकर सड़क 66 दिन बाद भी पूरी तरह नहीं खुल पाई है. बॉर्डर को जोड़ने वाली इन दोनों महत्वपूर्ण सड़कों के बंद होने से दारमा, व्यास और चौदास घाटी के 50 गांवों की 30 हजार से अधिक आबादी बुरी तरह प्रभावित हुई है. वहीं, बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने से सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.