ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण से पूर्व सैनिक की आर्मी हॉस्पिटल में मौत - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

पिथौरागढ़ के आर्मी हॉस्पिटल में पूर्व सैनिक का कोरोना का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना से अबतक की ये छठवीं मौत है.

pithoragarh
कोरोना संक्रमण से पूर्व सैनिक की मौत
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 7:51 AM IST

पिथौरागढ़: जिले में आर्मी के एक पूर्व सैनिक को कोरोना हो गया था, जिसकी आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पूर्व सैनिक को कुछ दिनों पहले बुखार आ रहा था. परिजनों ने उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां जांच में पाया गया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद पूर्व सैनिक का इलाज आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

कोरोना संक्रमण से पूर्व सैनिक की मौत

पिथौरागढ़ में एक 91 साल के पूर्व सैनिक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनका इलाज आर्मी के हॉस्पिटल में चल रहा था. इलाज के दौरान ही पूर्व सैनिक ने दम तोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक पूर्व सैनिक की कोरोना की जांच जिला अस्पताल में करायी गयी थी. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. फिलहाल कोविड के नियमों के तहत पूर्व सैनिक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बाल आयोग की अध्यक्ष ने किया मदरसे का औचक निरीक्षण, प्रबंधन को लगाई फटकार

बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ में कोरोना से ये छठवीं मौत है. हालांकि अभी तक जिले में RT PCR की जांच में कुल 938 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 880 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. फिलहाल 29 अक्टूबर तक RT PCR की जांच में कुल 56 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं.

पिथौरागढ़: जिले में आर्मी के एक पूर्व सैनिक को कोरोना हो गया था, जिसकी आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पूर्व सैनिक को कुछ दिनों पहले बुखार आ रहा था. परिजनों ने उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां जांच में पाया गया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद पूर्व सैनिक का इलाज आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

कोरोना संक्रमण से पूर्व सैनिक की मौत

पिथौरागढ़ में एक 91 साल के पूर्व सैनिक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनका इलाज आर्मी के हॉस्पिटल में चल रहा था. इलाज के दौरान ही पूर्व सैनिक ने दम तोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक पूर्व सैनिक की कोरोना की जांच जिला अस्पताल में करायी गयी थी. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. फिलहाल कोविड के नियमों के तहत पूर्व सैनिक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बाल आयोग की अध्यक्ष ने किया मदरसे का औचक निरीक्षण, प्रबंधन को लगाई फटकार

बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ में कोरोना से ये छठवीं मौत है. हालांकि अभी तक जिले में RT PCR की जांच में कुल 938 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 880 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. फिलहाल 29 अक्टूबर तक RT PCR की जांच में कुल 56 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.