पिथौरागढ़-बेरीनागः क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित लड़की नेपाली मूल की है. उसका परिवार पिछले 20 वर्षों से ग्राम हतवाल गांव, पट्टी थल में रह रहा था. आरोपी पीड़ित परिवार का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
पीड़ित के दादा के अनुसार उसकी 10 वर्षीय नातिन घर में अकेली थी. नेपाल से आये रिश्तेदार जकतो टम्टा (28) पुत्र दलबील सिंह निवासी धारचुला नेपाल ने बालिका को घर में अकेला देख साथ दुष्कर्म कर दिया. लड़की के दादा ने थल थाने में जकतो टम्टा के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दी है.
यह भी पढ़ेंः 12 परिवारों पर मंडरा रहा खतरा, बारिश के खौफजदा ग्रामीण
पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है और धारा 5/6 पोस्को अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है,और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण राजस्व पुलिस को दे दिया है. थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी बताया कि बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए पिथौरागढ़ भेजा गया है.