बेरीनाग: जूनियर हाईस्कूल संगौड़ में बेरीनाग ब्लॉक अध्यक्ष दीपक नेवलिया की अध्यक्षता में पुगराऊ घाटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान पुगराऊ घाटी क्षेत्र में बूथ कमेटियों का गठन किया गया. साथ ही पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई. वहीं, पुगराऊ घाटी यूथ कांग्रेस कमेटी के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र धानिक को अध्यक्ष और लवि को महासचिव चुना गया.
इस मौके पर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने कहा कि कांग्रेस एकजुट हो कर विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. बूथ स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक करने के साथ ही कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा. भाजपा ने पिछले 4 सालों में पांखू क्षेत्र में विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगाई है. यहां की जनता इसका जबाब आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जरूर देगी. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव रेखा भंडारी ने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी गुटबाजी खत्म करने की अपील. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा केवल लोगों को भ्रमित कर रही है. आज भी लोग विकास की बाट जोह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ: 13 अखाड़ों ने 'धर्म ध्वजा' की लकड़ियों का किया चयन, जानें महत्व
पूर्व दर्जा मंत्री खजान गुड्डू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संगठन की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, पुगराऊ घाटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशर महरा ने पांखू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी. उधर बेरीनाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक नेवलिया ने बताया कि विकास खंड के सभी बूथ कमेटियों का गठन किया जा रहा है. शीघ्र ही बूथ स्तर पर बैठक शुरू की जाएगी. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा.