ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन तेज, आमरण अनशन शुरू

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:01 PM IST

पिथौरागढ़ में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण 151 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. अब इन ग्रामीणों का आंदोलन आमरण अनशन में बदल गया है.

protest-intensifies-for-the-demand-for-construction-of-madaknali-surkhal-pathak-motorway
पिथौरागढ़: मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन तेज

पिथौरागढ़: मड़कनाली से सुरखाल पाठक सड़क की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों का आंदोलन पिछले 151 दिनों से जारी है, मगर शासन-प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की सुध नहीं ली जा रही है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज (शुक्रवार) से आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

गंगोलीहाट तहसील कार्यालय के निकट मड़कनाली-सुरखाल पाठक मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 151 दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन आज से आमरण अनशन में तब्दील हो गया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट ने कहा कि शासन-प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. आंदोलन को 5 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पिथौरागढ़: मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन तेज

पढ़ें- सादगीपूर्ण तरीके से होगी IMA देहरादून की POP, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद लेंगे सलामी

जिसे देखते हुए अब ग्रामीण आमरण अनशन करने को बाध्य हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का भी ऐलान किया है.

पिथौरागढ़: मड़कनाली से सुरखाल पाठक सड़क की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों का आंदोलन पिछले 151 दिनों से जारी है, मगर शासन-प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की सुध नहीं ली जा रही है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज (शुक्रवार) से आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

गंगोलीहाट तहसील कार्यालय के निकट मड़कनाली-सुरखाल पाठक मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 151 दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन आज से आमरण अनशन में तब्दील हो गया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट ने कहा कि शासन-प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. आंदोलन को 5 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पिथौरागढ़: मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन तेज

पढ़ें- सादगीपूर्ण तरीके से होगी IMA देहरादून की POP, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद लेंगे सलामी

जिसे देखते हुए अब ग्रामीण आमरण अनशन करने को बाध्य हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का भी ऐलान किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Anshan
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.