ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के निजी स्कूलों ने शुरु की ऑनलाइन पढ़ाई - pithoragarh news

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन चल रहा है. वहीं बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत न हो इसलिए निजी स्कूल अब उन्हें ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं.

online education
ऑनलाइन पढ़ाई
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 6:16 PM IST

पिथौरागढ़: लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद पड़े हैं. ऐसे में छात्र घरों में बैठे-बैठे काफी परेशान हैं. छात्रों की परेशानी को देखते हुए पिथौरागढ़ शहर के कई निजी विद्यालयों ने नए सत्र का पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध कराने की पहल शुरु कर दी है. विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों के व्हाट्सएप नंबर पर लिंक द्वारा पाठ्य सामग्री भेज रहा है. साथ ही शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विषयों के वीडियो भी अपलोड किए जा रहे हैं.

निजी स्कूलों ने शुरु की ऑनलाइन पढ़ाई.

स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं ताकि नये सत्र की पढ़ाई सुचारु हो सके और छात्रों का भविष्य प्रभावित न हो. लॉकडाउन के दौरान बच्चों की नियमित पढ़ाई चलती रहे इसके लिए निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. स्कूल के शिक्षक घर से ही बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ा रहे हैं. इस दौरान शिक्षक छात्र-छात्राओं की शंकाओं का भी समाधान कर रहे हैं, ताकि बच्चों को पढ़ाई में कोई मुश्किल न आए.

पढ़ें: कोरोना से जंग: मेडिकल कॉलेज में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों से भी घर से बाहर नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. शहर के स्टेफर्ड पब्लिक स्कूल, विजडम स्कूल, पीएनएफ पब्लिक स्कूल और वीर शिवा स्कूल द्वारा छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है.

पिथौरागढ़: लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद पड़े हैं. ऐसे में छात्र घरों में बैठे-बैठे काफी परेशान हैं. छात्रों की परेशानी को देखते हुए पिथौरागढ़ शहर के कई निजी विद्यालयों ने नए सत्र का पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध कराने की पहल शुरु कर दी है. विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों के व्हाट्सएप नंबर पर लिंक द्वारा पाठ्य सामग्री भेज रहा है. साथ ही शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विषयों के वीडियो भी अपलोड किए जा रहे हैं.

निजी स्कूलों ने शुरु की ऑनलाइन पढ़ाई.

स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं ताकि नये सत्र की पढ़ाई सुचारु हो सके और छात्रों का भविष्य प्रभावित न हो. लॉकडाउन के दौरान बच्चों की नियमित पढ़ाई चलती रहे इसके लिए निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. स्कूल के शिक्षक घर से ही बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ा रहे हैं. इस दौरान शिक्षक छात्र-छात्राओं की शंकाओं का भी समाधान कर रहे हैं, ताकि बच्चों को पढ़ाई में कोई मुश्किल न आए.

पढ़ें: कोरोना से जंग: मेडिकल कॉलेज में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों से भी घर से बाहर नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. शहर के स्टेफर्ड पब्लिक स्कूल, विजडम स्कूल, पीएनएफ पब्लिक स्कूल और वीर शिवा स्कूल द्वारा छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.