पिथौरागढ़: नगर में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और व्यापारी मानधन योजना की शनिवार से शुरुआत की गई. जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. नगरपालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रमिक और व्यापारी मौजूद रहे. जहां केंद्र सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही योजना के लिए उनका पंजीकरण भी किया गया.
जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा. ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके. साथ ही बताया कि केंद्र की श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ असंगठित मजदूर, मनरेगा, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, घरेलू मजदूर, मौची, हथकरघा, रिक्शा चालक और अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों, जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए तक है उन्हें मिलेगा. साथ ही एनपीएस योजना के लिए छोटे दुकानदार जिनकी आय डेढ़ करोड़ तक है. पंजीकरण करा सकते हैं.
ये भी पढ़े: लक्सर: अभी और भी रुलाएगा प्याज, दाम 100 रुपए प्रति किलो के पार
योजना के तहत कामगार की आयु 60 वर्ष पूर्ण करने बाद 3000 रुपए प्रतिमाह फिक्स्ड पेंशन सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी. इन सभी योजनाओं के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम, जिला श्रम विभाग और अन्य संबंधित विभाग पंजीकरण की कार्रवाई करेंगे.