ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ को तम्बाकू नियंत्रण फ्री जिला बनाने की कवायद शुरू, टॉल फ्री नंबर से लें जानकारी - तम्बाकू छोड़ने के लिए टॉल फ्री नंबर से ले जानकारी

पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में तम्बाकू नियंत्रण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों के साथ ही जिले के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पिथौरागढ़ जिले को तम्बाकू फ्री करने के साथ युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकालने को लेकर विचार विमर्श किया गया.

Tobacco control
तंबाकू नियंत्रण
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 2:49 PM IST

पिथौरागढ़: तम्बाकू नियंत्रण को लेकर पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों के साथ ही जिले के तमाम विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान पिथौरागढ़ जिले को तम्बाकू फ्री करने के साथ युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकालने को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं वक्ताओं ने तम्बाकू नियंत्रण के लिए पुलिस के साथ ही आम जनमानस से भी सहयोग की अपील की.

पिथौरागढ़ को तम्बाकू नियंत्रण फ्री जिला बनाने की कवायद

ये भी पढ़ेंः वायु प्रदूषण पर नजर रखने के लिए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग यंत्र लगेंगे

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में तम्बाकू के उपयोग से मनुष्य में होने वाली विभिन्न बीमारियों और इसके प्रतिकूल प्रभावों के संबंध में विभिन्न जानकारी दी गई. इसके साथ ही कार्यशाला में तम्बाकू उन्मूलन के लिए शासन प्रशासन स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के द्वारा इसके नियंत्रण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों और जागरूकता अभियान के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तम्बाकू छोड़ने के लिए जिला चिकित्सालय में एक केंद्र बनाया गया है, जिसमें मनोचिकित्सक द्वारा मुफ्त इलाज व परामर्श दिया जाता है. इसके सम्बन्ध में टॉल फ्री नंबर 1800227787 के जरिए भी जानकारी ली जा सकती है.

पिथौरागढ़: तम्बाकू नियंत्रण को लेकर पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों के साथ ही जिले के तमाम विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान पिथौरागढ़ जिले को तम्बाकू फ्री करने के साथ युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकालने को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं वक्ताओं ने तम्बाकू नियंत्रण के लिए पुलिस के साथ ही आम जनमानस से भी सहयोग की अपील की.

पिथौरागढ़ को तम्बाकू नियंत्रण फ्री जिला बनाने की कवायद

ये भी पढ़ेंः वायु प्रदूषण पर नजर रखने के लिए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग यंत्र लगेंगे

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में तम्बाकू के उपयोग से मनुष्य में होने वाली विभिन्न बीमारियों और इसके प्रतिकूल प्रभावों के संबंध में विभिन्न जानकारी दी गई. इसके साथ ही कार्यशाला में तम्बाकू उन्मूलन के लिए शासन प्रशासन स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के द्वारा इसके नियंत्रण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों और जागरूकता अभियान के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तम्बाकू छोड़ने के लिए जिला चिकित्सालय में एक केंद्र बनाया गया है, जिसमें मनोचिकित्सक द्वारा मुफ्त इलाज व परामर्श दिया जाता है. इसके सम्बन्ध में टॉल फ्री नंबर 1800227787 के जरिए भी जानकारी ली जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.