पिथौरागढ़: तहसील प्रशासन को लंबे समय से गणाई गंगोली क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम बीएस फोनिया के आदेश पर तहसीलदार गंणाई गंगोली दिनेश कुटौला के नेतृत्व में राजस्व टीम के साथ शेरा बडौली में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.
पुलिस ने मौके से एक जेसीबी, एक टिप्पर और 5 घन मीटर अवैध रेत पकड़ी है. राजस्व की टीम को देखते हुए खनन कर रहे लोग मौके से फरार हो गये. जेसीबी और टिप्पर को सीज कर लिया गया है. तहसीलदार दिनेश कुटौला ने बताया की अवैध खनन में शामिल लोगों की जांच की जा रही है.
पढ़ें: 20 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. राजस्व टीम में दिनेश कुटौला, राजस्व निरीक्षक रमेश गिरी, राजस्व उप निरीक्षक मदन जोशी मौजूद थे. प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.