ETV Bharat / state

डेढ़ लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि तस्कर अवैध शराब को कार से ला रहे थे. वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख आंकी जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर.
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 12:46 PM IST

बेरीनाग: थाना गंगोलीहाट पुलिस ने अभियान के तहत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के पास से 384 बोतलें अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत दोनों तस्करों पर शक होने पर उन्हें गुप्तड़ी तिराहा से गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से अवैध 384 बोतलें इम्पैक्ट ग्रेन व्हिस्की की बरामद किया है. जिन पर हरियाणा का मार्क लगा हुआ था. पुलिस ने आगे बताया कि तस्कर अवैध शराब को कार से ला रहे थे. वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख आंकी जा रही है.

पढ़ें-देहरादून के जिला कारागार में भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, ये है मांग

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का नाम गोपाल सिह बिष्ट, निवासी ढुगाधारा, थाना द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा और दूसरे तस्कर अजीम खान पुत्र, निवासी नारायणपुर, जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं. वहीं थानाध्यक्ष के सी आर्य ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब की तस्करी रोकने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा.

बेरीनाग: थाना गंगोलीहाट पुलिस ने अभियान के तहत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के पास से 384 बोतलें अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत दोनों तस्करों पर शक होने पर उन्हें गुप्तड़ी तिराहा से गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से अवैध 384 बोतलें इम्पैक्ट ग्रेन व्हिस्की की बरामद किया है. जिन पर हरियाणा का मार्क लगा हुआ था. पुलिस ने आगे बताया कि तस्कर अवैध शराब को कार से ला रहे थे. वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख आंकी जा रही है.

पढ़ें-देहरादून के जिला कारागार में भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, ये है मांग

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का नाम गोपाल सिह बिष्ट, निवासी ढुगाधारा, थाना द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा और दूसरे तस्कर अजीम खान पुत्र, निवासी नारायणपुर, जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं. वहीं थानाध्यक्ष के सी आर्य ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब की तस्करी रोकने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा.

Intro:अवैध शराब बरामदBody:बेरीनाग
बेरीनाग - थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा 384 बोतल IMPACT GRAIN WHISKY अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार.
थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारापुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ आर0 सी0 राजगुरूके आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक आर0एस0 रौतेला* के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु गुप्तड़ी तिराहा से अभियुक्त 1- गोपाल सिह बिष्ट पुत्र श्री पान सिंह निवासी नि0 ढुगाधारा पो0 नौगाडा थाना द्वाराहाट जिला अल्मोडा हाल 52/95 प्रतापनगर थाना सांगानेर जयपुर राजस्थान
2- अजीम खान पुत्र श्री अली खान नि0 नारायणपुर पो0 सतारी दोराह जिला बुलंदशहर को 384 बोतलो IMPACT GRAIN WHISKY हरियाणा मार्का अवैध अग्रेजी शराब मय तस्करी वाहन सं0 UP13AT 9799 स्फीट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया जिस सम्बंध में संबंध में थाना गंगोलीहाट में मु0अ0स0- 24/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों से बरामद माल के संबंध में पूछताछ की जा रही है
■ गिरफ्तार अभियुक्त
◆ 1- गोपाल सिह बिष्ट पुत्र श्री पान सिंह निवासी नि0 ढुगाधारा पो0 नौगाडा थाना द्वाराहाट जिला अल्मोडा हाल 52/95 प्रतपनगर थाना सांगानेर जयपुर राजस्थान उम्र - 42 वर्ष
2- अजीम खान पुत्र श्री अली खान नि0 नारायणपुर पो0 सतारी दोराह जिला बुलंदशहर उम्र- 27 वर्ष.
384 बोतल IMPACT GRAIN WHISKY अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का अवैध जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये हैl गिरफ्तारी टीम के सदस्य
1-S0 श्री के सी आर्य
2- s.i नीलम मेहरा
3- का0 220 ना0 पु0 इमरान खांन
3- का0 175 ना0पु0 भगवत सिंह
4- का0 395 ना0पु0 रमेश परिहारConclusion:अपराध
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.