बेरीनागः गुलदार की खाल के साथ पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर मामले में एसटीएफ को एक और सफलता मिली है. टीम ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बेरीनाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरार युवक को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. आरोपी सोनू डोभाल अपने घर से भागने के फिराक में था, इससे पहले ही पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः हरिद्वार में स्लॉटर हाउस बंद करने के आदेश, सतपाल महाराज ने राज्य सरकार से किया था अनुरोध
बता दें कि सोमवार को पुलिस टीम ने गुलदार की 6 खाल, दांत और नाखून के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा था.