काशीपुर/पिथौरागढ़: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान के दौरान चुनाव में किसी तरह का खल्ल न पड़े इसको लेकर पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. जगह-जगह पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है. उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.
फ्लैग मार्च रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर रामनगर रोड मानपुर रोड स्थित नागनाथ मंदिर से होते हुए मोहल्ला पक्काकोट, मोहल्ला कानून गोयान, मोहल्ला लाहौरियान, मोहल्ला किला, मोहल्ला अल्ली खां, मंझरा, नई सब्जी मंडी और तहसील रोड से होते हुए वापस कोतवाली आकर समाप्त हुआ.
फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी, सशस्त्र सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीपीयू की टुकड़ी मौजूद रही. इस दौरान एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने सभी लोगों से बिना किसी के दबाव में आए हुए सभी से वोट करने की अपील की. साथ ही उन्होंने साफ किया है कि चुनाव में किसी ने बांधा या कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश की, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- राजनाथ बोले- कांग्रेस पुष्कर को 'फ्लावर' समझ रही है, अपना पुष्कर 'फ्लावर' और 'फायर' दोनों है
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि जिले भर में 19 कंपनियां विभिन्न फोर्स पहुंच चुकी है, जिनमें से 2 कंपनियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. चुनाव के दिन तक लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला जाएगा. जिले भर में 774 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से 218 संवेदनशील और 238 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं. अब तक जिले भर में 94 हिस्ट्रीशीटरों को जिला बदर किया जा चुका है.
पिथौरागढ़ में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान: पिथौरागढ़ जिले में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का भ्रमण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नागरिकों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील भी की.