ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: लॉकाडाउन का उल्लंघन करने पर 13 लोगों को भेजा जेल, वाहन सीज - पिथौरागढ़ न्यूज

पिथौरागढ़ में एसपी के निर्देश पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने नियम का पालन न करने वाले करीब 13 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. साथ ही वाहनों को भी सीज करने की कार्रवाई भी की जा रही है.

pithoragarh lockdown
पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 8:55 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, पिथौरागढ़ में लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते साफ देखे जा सकते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर पुलिस ने जिले के मुख्य चौराहों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान बीते दो दिनों में 13 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा गया.

दरअसल, पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने के आरोप में 5 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने वाहनों में अवैध तरीके से सवारियां बैठने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया है. उधर, डीडीहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि जाजरदेवल थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से बेवजह घूमने के आरोप में 3 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. नाचनी थाना क्षेत्र में भी बेवजह बाइक से घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार उसके वाहन को सीज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को

जानकारी के मुताबिक, अब तक पुलिस ने 45 लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005, 255 लोगों पर पुलिस अधिनियम, 23 लोगों पर 151 सीआरपीसी, 2 लोगों पर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने और मोटर वाहन अधिनियम में कुल 437 वाहनों का चालान कर 72 वाहन सीज किए हैं. वहीं, एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया, कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी.

पिथौरागढ़: कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, पिथौरागढ़ में लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते साफ देखे जा सकते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर पुलिस ने जिले के मुख्य चौराहों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान बीते दो दिनों में 13 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा गया.

दरअसल, पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने के आरोप में 5 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने वाहनों में अवैध तरीके से सवारियां बैठने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया है. उधर, डीडीहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि जाजरदेवल थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से बेवजह घूमने के आरोप में 3 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. नाचनी थाना क्षेत्र में भी बेवजह बाइक से घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार उसके वाहन को सीज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को

जानकारी के मुताबिक, अब तक पुलिस ने 45 लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005, 255 लोगों पर पुलिस अधिनियम, 23 लोगों पर 151 सीआरपीसी, 2 लोगों पर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने और मोटर वाहन अधिनियम में कुल 437 वाहनों का चालान कर 72 वाहन सीज किए हैं. वहीं, एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया, कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी.

Last Updated : Apr 10, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.