पिथौरागढ़: नए साल में पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने पर्यटन विभाग समेत सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने सभी पर्यटक स्थलों में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और चौकोड़ी सहित अनेक पर्यटक स्थलों में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग हर साल नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं. ऐसे में पर्यटन सीजन को देखते जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने एआरटीओ और पुलिस विभाग से पर्यटन स्थलों में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के साथ ही सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क: 2019 ने बढ़ाई वन्यजीव प्रेमियों की चिंता, सालभर में 8 बाघों की मौत
साथ ही उन्होंने नगरपालिका और सुलभ संचालक समितियों को पर्यटन स्थलों और शौचालयों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. इसी क्रम में उन्होंने पर्यटकों को क्षेत्र की जानकारी मुहैया कराने के लिए सभी मुख्य सड़कों और चौराहों के साथ ही पालाग्रसित क्षेत्रों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये हैं.