ETV Bharat / state

पुलिस ने बरामद की 10 लाख की शराब, लॉकडाउन में हो रही थी बिक्री

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:53 PM IST

पिथौरागढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने क्षेत्र से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने तकरीबन दस लाख की शराब बरामद की है.

Pithoragarh
भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब

पिथौरागढ़: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सिनेमा लाइन में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. आबकारी, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से सिनेमा लाइन में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दो लोगों को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत तकरीबन 10 लाख बतायी जा रही है.

भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर शराब बेच रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सिनेमा लाइन के एक घर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. सूचना मिलने पर एसडीएम ने पुलिस और आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की. इस दौरान पता चला कि शहर के सिनेमा लाइन स्थित एक बार में पिछले दरवाजे से शराब बेची जा रही थी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का नहीं कर सकते उल्लंघन, 104 नंबर डायल से मिलेगी प्रशासनिक मदद

पुलिस को देख शराब तस्करों ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो अंदर का माजरा देख हैरान हो गई. पुलिस को वहां पर हर कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब मिली. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो लोगों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर बार को सीज कर दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनीत पाठक के रूप में हुई. वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग था.

पिथौरागढ़: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सिनेमा लाइन में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. आबकारी, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से सिनेमा लाइन में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दो लोगों को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत तकरीबन 10 लाख बतायी जा रही है.

भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर शराब बेच रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सिनेमा लाइन के एक घर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. सूचना मिलने पर एसडीएम ने पुलिस और आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की. इस दौरान पता चला कि शहर के सिनेमा लाइन स्थित एक बार में पिछले दरवाजे से शराब बेची जा रही थी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का नहीं कर सकते उल्लंघन, 104 नंबर डायल से मिलेगी प्रशासनिक मदद

पुलिस को देख शराब तस्करों ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो अंदर का माजरा देख हैरान हो गई. पुलिस को वहां पर हर कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब मिली. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो लोगों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर बार को सीज कर दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनीत पाठक के रूप में हुई. वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.