ETV Bharat / state

Pithoragarh police ने स्मैक तस्कर रजीउल्लाह को मुंबई से किया गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी - Pithoragarh Crime News

पिथौरागढ़ पुलिस ने 25,000 के इनामी स्मैक स्मगलर को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर मुरादाबाद से पहाड़ों में स्मैक सप्लाई करने का आरोप है. पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 9:58 PM IST

Pithoragarh police ने स्मैक तस्कर रजीउल्लाह को मुंबई से किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़: नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस ने 25 हजार के इनामी स्मैक तस्कर रजीउल्लाह पुत्र जकीउल्ला, निवासी बड़ाहाता जनपद मुरादाबाद, यूपी को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

शातिर स्मैक तस्कर है रजीउल्लाह: एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया पिथौरागढ़ में भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से स्मैक आ रही थी. इस दौरान पुलिस ने स्मैक तस्करों से पूछताछ की, जिसमें पता चला मुरादाबाद निवासी रजीउल्लाह द्वारा पहाड़ों पर स्मैक भेजी जा रही है. जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस ने रजीउल्लाह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम अभियुक्त रजीउल्लाह की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद से फरार अभियुक्त रजीउल्लाह पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें: Haridwar Minor Rape Case: कलियुगी सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई में जूस की दुकान चला रहा था रजीउल्लाह: मामले में कार्रवाई करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपी रजीउल्लाह को महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को मुंबई में जूस की दुकान चलाते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंबई में पिछले 4 महीनों से जूस की दुकान चला रहा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया मुरादाबाद में रहते हुए वह पहाड़ों पर भारी मात्रा में स्मैक की सप्लाई करता था, लेकिन अब पुलिस से बचने के लिए वह मुरादाबाद से मुंबई चला गया था.

एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पहाड़ों पर स्मैक सप्लाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यूपी के मुरादाबाद और बरेली के क्षेत्रों से स्मैक पहाड़ तक पहुंच रही हैं. तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कई अन्य तस्करों को भी चिन्हित किया गया है, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

Pithoragarh police ने स्मैक तस्कर रजीउल्लाह को मुंबई से किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़: नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस ने 25 हजार के इनामी स्मैक तस्कर रजीउल्लाह पुत्र जकीउल्ला, निवासी बड़ाहाता जनपद मुरादाबाद, यूपी को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

शातिर स्मैक तस्कर है रजीउल्लाह: एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया पिथौरागढ़ में भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से स्मैक आ रही थी. इस दौरान पुलिस ने स्मैक तस्करों से पूछताछ की, जिसमें पता चला मुरादाबाद निवासी रजीउल्लाह द्वारा पहाड़ों पर स्मैक भेजी जा रही है. जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस ने रजीउल्लाह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम अभियुक्त रजीउल्लाह की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद से फरार अभियुक्त रजीउल्लाह पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें: Haridwar Minor Rape Case: कलियुगी सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई में जूस की दुकान चला रहा था रजीउल्लाह: मामले में कार्रवाई करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपी रजीउल्लाह को महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को मुंबई में जूस की दुकान चलाते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंबई में पिछले 4 महीनों से जूस की दुकान चला रहा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया मुरादाबाद में रहते हुए वह पहाड़ों पर भारी मात्रा में स्मैक की सप्लाई करता था, लेकिन अब पुलिस से बचने के लिए वह मुरादाबाद से मुंबई चला गया था.

एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पहाड़ों पर स्मैक सप्लाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यूपी के मुरादाबाद और बरेली के क्षेत्रों से स्मैक पहाड़ तक पहुंच रही हैं. तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कई अन्य तस्करों को भी चिन्हित किया गया है, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

Last Updated : Feb 28, 2023, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.