पिथौरागढ़: महिला से सोशल मीडिया से दोस्ती फिर झांसे में लेकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी की टीम ने मेरठ से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
पीड़िता धारचूला की रहने वाली है. 31 अक्तूबर को उसने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने कहा था कि 2 साल पहले उनके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसके बाद दोनों की सोशल मीडिया और फोन पर अक्सर बात हुआ करती थी. उस व्यक्ति ने उसे झांसे में लेकर कभी बीमारी तो कभी आर्थिक तंगी के कारण रुपये मांगे.
पढ़ें- महल सिंह हत्याकांड: आरोपियों के घर कुर्की के लिए ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी
आरोप है कि इस तरह आरोपी ने उससे अलग-अलग खातों में करीब 4,16,000 रुपये ट्रांसफर कराए. पीड़िता ने जब व्यक्ति से रुपये वापस मांगे तो वह झूठा आश्वासन देता रहा और उसने बाद में फोन बंद कर दिया. पीड़िता ने अपने आपको ठगा महसूस होने पर धारचूला पुलिस ने तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ 420/506 में केस दर्ज कर सर्विलांस के माध्यम से गिरफ्तार किया है.
एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने एसओजी और साइबर सेल की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के थाना फलावदा जिला मेरठ के मोहल्ला दरबार निवासी आरोपी शाकिब को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.