पिथौरागढ़: पुलिस और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी. ओगला चौकी बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने करीब 6 किलो चरस के समेत 3 तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी चरस को मुनस्यारी से प्रयागराज अर्धकुंभ में लेकर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के तहत ओगला बैरियर के पास एक सेंट्रो कार को रोका गया. पुलिस को देखते ही गाड़ी में सवार तीनों आरोपी कार को लॉक करके जंगल की तरफ भाग गये. पुलिस और एंटी ट्रग्स टास्क फोर्स ने संयुक्त सघन कॉम्बिंग अभियान चलाकर जंगल में छिपे तस्करों को पकड़ा.
पकड़े गये आरोपियों में दो आरोपी हल्द्वानी के रहने वाले बताये जा रहे हैं जबकि तीसरा उधम सिंह नगर का रहने वाला है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 और 60(3) के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने बरामद सेंट्रों को सीज कर दिया है. पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू ने बताया कि पकड़ी गई चरस को तस्कर प्रयागराज अर्धकुंभ में पहुंचाने वाले थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
आरोपियों का विवरण
1-32 वर्षीय पवन कश्यप, निवासी बिठोरिया न.1, थाना मुखानी हल्द्वानी.
2. 40 वर्षीय पूरन अधिकारी, निवासी बिठोरिया न. 1, थाना मुखानी हल्द्वानी.
3. 40 वर्षीय कुलवीर सिंह कोरंगा, निवासी जोहर नगर, पंतनगर उधम सिंह नगर.