पिथौरागढ़ः साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जिसकी वजह से लोग उनके झांसे में आ रहे हैं और लालच में आकर अपनी जमा पूंजी तक गंवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से सामने आया था. जहां साइबर अपराधियों ने एक महिला से फोन पे कैशबैक के नाम पर करीब एक लाख रुपए की ठगी कर ली थी. अब पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है.
साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चला रही है, लेकिन आम आदमी के साथ पढ़े लिखे लोग भी साइबर अपराधियों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मई 2023 में भड़कटिया की श्रद्धा जोशी ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने साइबर ठगी होने की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंः युवक को चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करना पड़ गया भारी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने बताया कि फोन पे एप से कैशबैक देने के नाम पर उनके साथ 99,719 रुपए की धोखाधड़ी हुई. तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 IPC और 66 D, IT Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया. साथ ही जांच शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी सुभाष दास निवासी मधुपुर जिला देवगढ़, झारखंड को उसके घर से हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ेंः ड्रग्स पार्सल के नाम पर पहले महिला को डराया, फिर मुंबई पुलिस की DSP बन ठगे 2 लाख रुपए
फिलहाल, आरोपी को झारखंड न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिससे साइबर अपराधों से बचा जा सके. कोई अनजान व्यक्ति मोबाइल फोन पर लिंक या ऐप डाउनलोड या ओटीपी से संबंधित बातें करता है तो सतर्क रहें.