पिथौरागढ़: सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की पर्ची से लेकर अल्ट्रासांउड तक की फीस महंगी होने का विरोध तेज होने लगा है. जिले में विभिन्न संगठनों ने डीएम ऑफिस में प्रदर्शन कर सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार के इस कदम से आम और गरीब लोगों के लिए इलाज कराना मुश्किल हो गया है.
सरकारी अस्पतालों में अब उपचार महंगा हो गया है. जिला अस्पताल में पर्ची, भर्ती फीस, बैड चार्ज, अल्ट्रासाउंड सहित विभिन्न जांचों के शुल्क में दोगनी वृद्धि हुई है. मूल्य वृद्धि होने से सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. सरकारी अस्पताल में सस्ते उपचार की उम्मीद लेकर पहुंचने वाले रोगियों के हाथ निराशा लग रही है. अब जिला अस्पताल के प्राईवेट वार्ड में रोगियों को भर्ती होने से पूर्व ही दो हजार रुपये जमा करने होंगे.
ये भी पढ़ें: क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में शामिल 11 साल की रिद्धिमा पांडे, UN में दर्ज कराई है शिकायत
बता दें कि सरकारी अस्पतालों में पर्ची का मूल्य 23 रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो गया है. पूर्व में जहां भर्ती के बाद तीन दिनों तक बैड चार्ज निशुल्क था. वहीं, अब रोगियों को प्रतिदिन 50 रुपये देने होंगे. सरकार के इस फैसले के विरोध में नगरपालिका सभासद, छात्र संघ और विभिन्न संगठन आगे आए हैं. लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये जनविरोधी फैसला वापस नहीं लिया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.