पिथौरागढ़: सूबे के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर मंगलवार को संपूर्णानंद पार्क में शोकसभा आयोजित हुई. विभिन्न संगठनों के साथ ही भाजपा नेताओं ने प्रकाश पंत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. शोकसभा में पार्टी कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देते हुए रोते-बिलखते नजर आए.
कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ में शोक की लहर है. बीते दिन कैंसर की बीमारी से अमेरिका में इलाज के दौरान प्रकाश पंत का निधन हो गया था.
यह भी पढ़ेंः पंत के पार्थिव शरीर को देखकर भावुक हुए भाई भूपेश, अपलक निहार कर करते रहे 'शिकायत'
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ विधानसभा से पंत तीन बार के विधायक रहे हैं. सूबे के कद्दावर नेताओं में शुमार प्रकाश पंत अपने सौम्य व्यवहार और कुशल नेतृत्व के लिए जाने जाते रहे हैं. यही वजह है कि आज उनके निधन पर पूरा भाजपा परिवार शोक में डूबा हुआ है. पंत अपने पीछे बूढ़े माता-पिता, पत्नी, 2 बेटियां और 1 बेटे को छोड़ गए है.